नई दिल्ली :पूरे भारत में COVID19 के वैक्सीन का वास्तविक प्रयोग से पहले आठ जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन होगा. जानकारी के मुताबिक ड्राइ रन से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 7 जनवरी को सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें :चार राज्यों में शुरू हुआ कोरोना वैक्सिनेशन काड्राईरन
दरअसल,लंबे समय से कोरोना वायरस की वैक्सीन के इंतजार में जिलेवासियों के साथ प्रशासन और स्वास्थ्य समिति की चिंताएं अब जल्द दूर होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया चंद दिनों में शुरू हो सकती है, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब जिले में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की जाने वाली है. इसके लिए जिले में 8 जनवरी को मॉक ड्रिल (ड्राई रन) का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन
ड्राई रन की तैयारी
मॉक ड्रिल के लिए बिहार जिले के तीन केंद्रों का चयन करना है. जहां पर 25-25 लोगों पर वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया आजमायी जाएगी. ऐसे में किसी स्तर पर गड़बड़ी न हो, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति की तैयारियों की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें:कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर 8 जनवरी को बक्सर के तीन केंद्रों पर आयोजित होगा ड्राई रन
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया टीकाकरण के लिए सरकार के द्वारा 2.38 लाख सिरिंज उपलब्ध कराया जाने वाला है. अब पहले चरण में कितने वैक्सीन आने वाले हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि, पहले चरण के लिए लगभग 10 हजार सरकारी, निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों और आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.