दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : प्रति मिनट एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, हर घंटे 56 ठीक भी हो रहे - कोरोना का संक्रमण

कोरोना के चलते दिन-प्रतिदिन के स्थिति बदतर होती जा रही है. इसी बीच तेलंगाना से हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में प्रति मिनट एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहा है. हालांकि, एक राहतभरी खबर यह भी है कि प्रति घंटे 56 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jul 27, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 7:31 PM IST

हैदराबाद : भारत के 35 प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन 45 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देशभर में अब तक संक्रमण के 14 लाख से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं औरलगभग 33 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है.तेलंगाना से भी चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, जहां प्रति मिनट एक शख्स कोरोना संक्रमित हो रहा है.

आंकड़ों के अनुसार राज्य में प्रति मिनट कोरोना से एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है. वहीं एक घंटे की बात करे तो 62 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि प्रति घंटे 56 मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस महीने प्रतिदिन 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में अधिकारियों का जिले का दौरा करने और स्थानीय समस्याओं को हल करने के लिए कहा गया है.

दरअसल, पिछले सप्ताह चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने एक निष्कर्ष निकाला है कि कोरोना वायरस संक्रमण अब गांवों में भी पहुंच चुका है. कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है. आपको बता दें कि बीती 25 जुलाई को तेलंगाना में 1500 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे.

तेलंगाना में कोरोना
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार, 26 जुलाई रात आठ बजे तक तेलंगाना में कोरोना के 55,532 केस दर्ज किए जा चुके थे. इनमें से 471 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 12,955 केस एक्टिव हैं. हालांकि, राहत की खबर यह है कि पूरे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 42,106 तक जा पहुंची है.

पूरे भारत के हालात
दूसरी ओर पूरे भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14.35 लाख के पार पहुंच गई है. सोमवार सुबह आठ बजे केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण के 4,85,114 केस एक्टिव हैं.

Last Updated : Jul 27, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details