नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण हज यात्रा भी प्रभावित हुई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2021 में होने वाले हज के लिए अब तक देशभर से केवल 51,000 लोगों ने ही हज के लिए आवेदन किया है, जबकि पिछले साल हज के लिए 2,13,000 आवेदन आए थे.
इस संबंध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान ने ईटीवी भारत से कहा, 'अब तक हमने तीर्थयात्रा के लिए 51,000 आवेदन प्राप्त किए हैं. इसलिए 2021 में होने वाले हज के लिए आवेदन की तारीख को 10 जनवरी तक बढ़ाया गया है.'
इस बीच, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया कि भारत से हज के लिए जाने वाले सभी तार्थयात्रियों के वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हज के लिए आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि हम संख्या बढ़ाने के लिए तारीखों को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं.