स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 4.85 लाख से कम हो गए हैं. राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 92.97% हो गया है
पिछले 24 घंटे में 44,879 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 547 लोगों की मौत
13:25 November 13
रिकवरी रेट बढ़कर 92.97% हुई
12:53 November 13
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 1,397 पर पहुंच गई. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में दिए गए 12 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के 169 मामले, मेडचल मलकाजगिरी में 85 और रंगारेड्डी में 66 नए मामले सामने आए.
10:21 November 13
देशभर में 4.84 लाख से अधिक मामले सक्रिय
नवीनतम आंकड़ों के जारी होने के बाद देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,84,547 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है. इन मामलों को एक्टिव कोरोना केस भी कहा जा रहा है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 नवम्बर तक कुल 12,31,01,739 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,39,230 नमूनों का परीक्षण अकेले बृहस्पतिवार को किया गया.
08:21 November 13
भारत में कोरोना संक्रमण
नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए हैं. वहीं 547 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई है. आंकड़े शुक्रवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 4,84,547 कोरोना केस एक्टिव हैं. यानी इन लोगों का देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया जा रहा है.
सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 81,15,580 हो चुकी है. सरकार का दावा है कि लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर दुनिया भर में भारत में सबसे बेहतर है.