दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 94,503 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 27, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 9:13 PM IST

14:12 September 27

76% लोग हुए स्वस्थ

स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा

एक दिन में 76% लोग स्वस्थ हुए हैं. महाराष्ट्र में 23,000 से अधिक और आंध्र प्रदेश ने 9,000 से अधिक लोग ठीक हुए हैं. 

14:10 September 27

77% नए मामले

नए मामलों का आंकड़ा

एक दिन में 77% नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे 20,000 मामले आए हैं. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में क्रमशः 8,000 और 7,000 से अधिक मामले आए हैं

14:05 September 27

24 घंटे में 84% मौतें

मौतों का आंकड़ा

कोरोना वायरस ​​के कारण पिछले 24 घंटों में 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 84% मौतें हुई हैं. नई मौतों में से महाराष्ट्र में सवसे अधिक 38% यानी 430 मौतों हुई हैं. इसके बाद कर्नाटक में 86 और तमिलनाडु में 85 मौतें हुई हैं. 

13:56 September 27

हिमाचल में 12 और नए मामले

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 14,008 हो गई है. 4,112 एक्टिव केस हैं, 9,710 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 163 लोगों की मौत हो गई है.

11:02 September 27

केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव संक्रमित

दिनेश गुंडुराव

केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव, जिन्हें हाल ही में तीन राज्यों के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

उन्हें हाल ही में तमिलनाडु, गोवा और पुदुचेरी राज्यों के कांग्रेस के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था.

11:02 September 27

तेलंगाना : मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत 

तेलंगाना में 1,967 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,85,833 हो गया है. कुल 1,100 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 30,234 है. 24,607 मरीज होम आईसोलेशन में हैं. 

1,54,499 लोग स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 83.13 प्रतिशत है. मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत है. 

09:30 September 27

मिजोरम में कोरोना के 30 नए मामले

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना के एक दिन में 30 नए मामले आए हैं. यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,865 हो गया है. 1,316 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 549 सक्रिय मामले हैं. 

08:22 September 27

24 घंटे में हुई 9.87 लाख से ज्यादा जांचें

कोरोना जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (26 सितंबर) में 9,87,861 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 26 सितंबर तक देशभर में कुल 7,12,57,836 लोगों की जांच की गई

08:00 September 27

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव

उमा भारती का ट्वीट

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, उमा भारती इस समय उत्तराखंड की यात्रा पर है. चार दिन पहले वे केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंची थी, उस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद थे. जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. धन सिंह रावत के पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई थी, हालांकि उस दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

07:12 September 27

असम में 1,736 नए मामले

असम में कोरोना के आंकड़े

असम में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. यहां 24 घंटे में 1,736 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,110 हो गई है और 638 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. 31,757 सक्रिय मामले हैं.

07:10 September 27

छत्तीसगढ़ : 30,689 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. एक दिन में 3,896 मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 1,02,461 हो गई है. 70,955 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 30,689 एक्टिव केस हैं. 

07:08 September 27

पुणे में कोरोना के मामले

पुणे में कोरोना

महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,180 मामले सामने आए हैं और 93 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,73,012 हो गया है और अब तक 6,220 मौतें हो गई हैं.

06:00 September 27

भारत में कोरोना

कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या94,503 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 88,600 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,124 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,56,402 हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले5,992,533 हो गए हैं.  संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 49,41,628 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  13,21,176
आंध्र प्रदेश  6,68,751
तमिलनाडु  5,75,017
कर्नाटक  5,66,023
उत्तर प्रदेश  3,82,835

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  35,191
तमिलनाडु  9,233
कर्नाटक  8,503
आंध्र प्रदेश  5,663
उत्तर प्रदेश  5,517

(शीर्ष पांच राज्यों के आंकड़े शनिवार पूर्वाह्न 8 बजे तक के हैं)

Last Updated : Sep 27, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details