दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 92,605 नए मामले, एक्टिव केस 10.10 लाख के पार - guidelines for unlock

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 20, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 12:10 PM IST

10:59 September 20

तेलंगाना : 2,137 नए मामले, 8 मौतें  

तेलंगाना में संक्रमण के 2,137 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,71,306 हो गया है और 1,033 लोगों की मौत हो गई है. ग्रेटर हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में 322 नए मामले आए. ठीक हुए लोगों की संख्या 1,39,700 हो गई है और 24,019 एक्टिव केस हैं. 

10:15 September 20

एक दिन में हुए 12 लाख से ज्यादा टेस्ट

जांच के आंकड़े

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (19 सितंबर) में 12,06,806 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 19 सितंबर तक देशभर में कुल 6,36,61,060 लोगों की जांच की गई.

10:02 September 20

देशभर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 43.03 लाख से अधिक हुई

06:28 September 20

भारत में कोरोना

नई दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 92,605 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,133 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,00,620 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43,03,044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,10,824 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 86,752 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले रविवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 93,337 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 11,67,496 हो चुके हैं. इनमें से 31,791 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  11,88,015
आंध्र प्रदेश  6,17,776
तमिलनाडु  5,36,477
कर्नाटक  5,11,346
उत्तर प्रदेश  3,48,517

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  32,216
तमिलनाडु  8,751
कर्नाटक  7,922
आंध्र प्रदेश  5,302
दिल्ली  4,945

(शीर्ष पांच राज्यों के आंकड़े रविवार पूर्वाह्न आठ बजे तक के हैं.)

Last Updated : Sep 20, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details