दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 83,809 नए पॉजिटिव केस, 9.90 लाख से ज्यादा केस एक्टिव

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 15, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 10:51 PM IST

19:33 September 15

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउन्ट पर पोस्क कर इसकी सूचना दी है. 

19:11 September 15

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के हालात

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के हालात

हिमाचल प्रदेश में आज कोविड-19 के 143 नए मामले आए हैं वहीं 165 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. कुल पॉजिटिव मामले अब तक 10,059 हो गए, जिनमें 6,332 ठीक हो चुके हैं, सक्रिय मामले 3,610 और 88 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:09 September 15

दिल्ली में 24 घंटों में 4,253 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ें

दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 4,253 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 29,787 हैं वहीं 1,91,203 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,806 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

19:06 September 15

चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए मामले

चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए मामले

चंडीगढ़ आज कोरोना के 347 नए मामलों की दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 8,592 हो गई है, जिसमें 2,991 सक्रिय मामले, 96 मौतें और 5,502 मामले शामिल हैं.

19:06 September 15

केरल में कोविड-19 के 3,215 नए मामले 

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,215 नए मामले आए,  2,532 ठीक हुए और 12 लोगों की मौतें हुईं. सक्रिय मामलों की गिनती अब तक 31,156 है.  

18:59 September 15

मणिपुर में कोरोना के नए मामले

मणिपुर में कोरोना के नए मामले

पिछले 24 घंटों में मणिपुर में कोरोना के 239 नए मामले सामने आए, 78 रिकवर हुए और एक की मौत हुई है. राज्य मे कुल मामलों की संख्या 8,210 हैं जिसमें  1,745 सक्रिय मामले, 6,418 मामले और 47 मौतें शामिल हैं. 

18:59 September 15

जम्मू और कश्मीर में 1,329 नए मामले

जम्मू-कश्मीर के मामलें

जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,329 नए मामले दर्ज किए गए. जम्मू में 741 और कश्मीर में 588 मामले दर्ज किए गए. यहां सक्रिय मामलों की संथ्या 18,678 , रिकवरी की 37,062 और मौत के 914 मामलों सहित कुल 56,654 मामले हैं. 

11:53 September 15

1,12,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

1,12,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,374 हो गई है.वहीं 29,894 लोगों की मौत हो गई है. 

आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कुल मामले 5,75,079 हो गए हैं, 4,76,903 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 4,972 मौतें हो चुकी हैं. 

11:52 September 15

15001- 112000 आंकड़े वाले राज्य

15001- 112000 आंकड़े वाले राज्य

केरल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कुल मामले 1,10,818 हो गए हैं. 79,809 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 454 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं राजस्थान में कुल मामले 1,041,38 हो गए हैं.86,162 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 1250 लोगों की मौतें हो चुकी हैं.

11:52 September 15

1-15000 आंकड़ों वाले राज्य

1-15000 आंकड़ों वाले राज्य

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 82 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 9,923 हो गए हैं. 6,182 लोग स्वस्थ हो गए हैं. मणिपुर में कुल मामले 8,245 हो गए हैं,6,340 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 46 लोगों की मौत हुई है.

10:17 September 15

मृत्यु दर में कमी

मृत्यु दर में कमी

भारत लगातार कम मृत्यु दर (1.64%) को बनाए रखा है. यह वैश्विक औसत 3.2% और कई देशों की तुलना में सबसे कम है, इसका उद्देश्य 1% से कम राष्ट्रीय सीएफआर हासिल करना है. कई राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में आज भी सीएफआर 1% से कम है.

10:13 September 15

📢 कोरोना अपडेट

कोरोना अपडेट

▶️ठीक/ विस्थापित 38,59,399 (78.28%)

▶️सक्रिय मामले 9,90,061 (20.08%) 

▶️मौतें 80,776 (1.64%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:09 September 15

नमूनों को परीक्षण जारी

नमूनों को परीक्षण जारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 14 सितंबर तक 5,83,12,273 नमूनों को परीक्षण के लिए गया है, इनमें से 10,72,845 का कल परीक्षण किया गया. 

09:00 September 15

कोरोना के मामले 49 लाख के पार, मृतकों की संख्या 80,700 से ज्यादा

08:47 September 15

भारत में कोरोना

कोरोना वायरस

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,054 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49,30,237 हो चुके हैं. इनमें से 38,59,400 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,90,061 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80,776 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

मंगलवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 83,809 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 10,77,374  लाख हो चुके हैं. इनमें से 29,894 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  10,77,374
आंध्र प्रदेश  5,75,079
तमिलनाडु  5,08,511
कर्नाटक  4,67,689
उत्तर प्रदेश  3,17,195

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  29,894
तमिलनाडु  8,434
कर्नाटक  7,384
आंध्र प्रदेश  4,972
दिल्ली  4,770
Last Updated : Sep 15, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details