दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : पिछले 24 घंटे में 92,071 लोग संक्रमित, 1136 मौतें

corona deaths in india
भारत में कोरोना केस

By

Published : Sep 14, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 10:52 PM IST

22:24 September 14

महाराष्ट्र में कोरोना के 17,066 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 17,066 नए मामले, 15,789 डिस्चार्ज और 257 मौतें दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,77,374 हो गई, जिनमें 7,55,850 रिकवरी और 2,91,256 सक्रिय मामले शामिल हैं.

22:23 September 14

राजस्थान में कोरोना के 1,730 नए मामले दर्ज

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,730 नए मामले और 14 मौतें दर्ज की गई, राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,138 हो गई, जिसमें 86,162 रिकवरी, 16,726 सक्रिय मामले और 1,250 मौतें शामिल हैं.

18:07 September 14

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी हुए कोविड-19 के मरीज

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सिंह के पौत्र और उत्तर प्रदेश के तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट में कहा पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय बाबू जी श्री कल्याण सिंह जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली है. प्रभु श्री राम जी से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.  

सूत्रों के मुताबिक 88 साल के सिंह को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है.

17:17 September 14

हिमाचल प्रदेश में कोरोना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए और 38 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,598 हो गई है, जिसमें 3,367 सक्रिय मामले, 6,137 ठीक हो चुके मामले और 77 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने दी.

17:15 September 14

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 23,624 सक्रिय मामले मौजूद

पश्चिम बंगाल की मुख्मायमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कोरोना के 23,624 सक्रिय मामले है. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.53 प्रतिशत है और प्रदेश में यह 8.21प्रतिशत है. देश में डिस्चार्ज रेट 77 फीसदी है और प्रदेश में यह 86.40 प्रतिशत है. स्थिति बेहतर हो रही है.

17:13 September 14

महाराष्ट्र पुलिस के 311 पुलिस कर्मियों को कोरोना 

महाराष्ट्र पुलिस के 311 पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में पांच संक्रमित पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. महाराष्ट्र पुलिस में संक्रमण की कुल संख्या 19,385 हो गई, जिसमें 3,670 सक्रिय मामले, 15,521 रिकवरी और 194 मौतें शामिल हैं.

17:12 September 14

यूपी में अब तक  7,45,000 लक्षणात्मक लोगों की पहचान 

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक प्रदेश में 64,451 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 7,45,000 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है. 

17:11 September 14

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 17 सांसद

मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह सहित 17 सांसदों कोरोना संसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

06:50 September 14

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 92,071 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,136 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48,46,428 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37,80,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,86,598 कोरोना केस एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79,722 तक पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

इससे पहले रविवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 94,372 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए थे. रविवार तक के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 10.15 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  10,37,765
आंध्रप्रदेश  5,57,587
तमिलनाडु  4,97,066
कर्नाटक  4,49,551
उत्तर प्रदेश  3,05,831

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  29,115
तमिलनाडु  8,307
कर्नाटक  7,161
आंध्रप्रदेश  4,846
दिल्ली  4,715

(शीर्ष पांच राज्यों के आंकड़े रविवार पूर्वाह्न 8 बजे तक के हैं)

Last Updated : Sep 14, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details