कोरोना के एक्टिव केस 8.62 लाख से अधिक, कुल मामले 41 लाख के पार - guidelines for unlock
भारत में कोरोना संक्रमण
By
Published : Sep 6, 2020, 10:33 AM IST
|
Updated : Sep 6, 2020, 10:46 PM IST
22:34 September 06
22:34 September 06
महाराष्ट्र में कोरोना के 23,350 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना के 23,350 नए मामले, 7,826 रिकवरी और 328 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,07,212 हो गई, जिनमें 6,44,400 डिस्चार्ज, 2,35,857 सक्रिय मामले और 26604 मौतें शामिल हैं.
22:34 September 06
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले
हिमाचल प्रदेश में 397 नए कोरोना केस सामने आए
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में 397 नए कोरोना केस और 197 रिकवरी दर्ज की गई हैं. कुल मामलों की संख्या अब 7415 है जिनमें 2176 सक्रिय मामले और 53 मौतें शामिल हैं.
22:33 September 06
पश्चिम बंगाल में कोरोना का आंकड़ा
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,087 नए केस दर्ज किए गए
पश्चिम बंगाल में 3,087 नए कोविड 19 मामले और 52 मौतें दर्ज की गई, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,80,788 हो गई, जिसमें 1,54,008 डिस्चार्ज, 23,218 सक्रिय मामले और 3,562 मौतें शामिल हैं.
22:32 September 06
गोवा में कोरोना के 374 नए केस दर्ज
गोवा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वहां आज 374 नए कोरोना के मामले और 558 रिकवरी रिपोर्ट की गई. गोवा में अब कुल मामलों की संख्या 20,829 हो गई जिसमें 4,754 सक्रिय मामले, 15,839 रिकवरी और 236 मौतें शामिल हैं.
22:31 September 06
राजस्थान में आज 1,593 नए कोविड मामले दर्ज
राजस्थान में आज 1,593 नए कोविड मामले, 1,616 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल मामले 90,956 हो गए हैं, जिनमें 1,137 मौतें और 73,715 डिस्चार्ज शामिल हैं.
21:20 September 06
थॉमस इस्साक
केरल के वित्त मंत्री कोराना संक्रमित हुए
केरल के वित्त मंत्री टी एम थॉमस इस्साक ने आज कोविड 19 से सकारात्मक होने की पुष्टि की. मंत्री के कार्यालय का कहना है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है. थॉमस इस्साक पहले मंत्री हैं जिन्होंने केरल में सकारात्मक सकारात्मक परीक्षण किया.
21:20 September 06
पंजाब में आज कोरोना के 1946 नए मामले दर्ज किए गए
पंजाब में आज कोरोना के 1946 नए मामले और 54 मौतें दर्ज की गई. 16346 सक्रिय मामलों, 45455 डिस्चार्ज और 1862 मौतों सहित अब कुल मामले 63473 हो गए हैं .
21:19 September 06
हरियाणा में कोरोना
हरियाणा में आज 2277 नए कोरोना के मामले सामने आए
हरियाणा में आज 2277 नए कोरोना के मामले और 25 मौतें दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या 76549 हो गई जिसमें 806 मौतें शामिल हैं . यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
21:19 September 06
मध्य प्रदेश में कोविड 19 के 1,694 नए मामले दर्ज किए गए
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 1,694 नए मामले और 29 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब 16,115 सक्रिय मामले, 55,887 रिकवरी और मरने वालों का आंकड़ा 1,572 हो गया है.
20:09 September 06
उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री और कृषि मंत्री कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बेटे और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
20:09 September 06
मणिपुर में कोरोना
मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 139 नए कोरोना के मामले सामने आए
मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 139 नए कोरोना के मामले, 189 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 7022 हो गई है जिसमें 5164 रिकवरी, 1820 सक्रिय मामले और 38 मौतें शामिल हैं. रिकवरी रेट 73.54% है
20:08 September 06
जम्मू कश्मीर में आज 1,316 नए कोरोना संक्रिमत मामले दर्ज
जम्मू कश्मीर में आज 1,316 नए कोरोना संक्रिमत मामले दर्ज किए गए. जम्मू संभाग से 668 और कश्मीर संभाग से 648 मामले दर्ज किए गए हैं. इस के साथ ही प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या 43,557 है जिसमें 10,446 सक्रिय मामले, 32,327 रिकवरी और 784 मौतें शामिल हैं.
20:07 September 06
उत्तराखंड में कोरोना
उत्तराखंड में कोरोना के 668 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभागम के अनुसार राज्य में आज 668 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या अब 24,629 है, जिनमें 16,573 रिकवरी, 7,640 सक्रिय मामले और 341 मौतें शामिल हैं .
17:48 September 06
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के छह नए मामले दर्ज
मुंबई के धारावी इलाके में आज 6 नए कोविड 19 के मामले सामने आए, जिससे क्षेत्र में 97 सक्रिय मामलों और 2452 डिस्चार्ज सहित मामलों की कुल संख्या 2819 हो गई. बीएमसी ने यह जानकारी दी.
17:46 September 06
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6777 नए मामले सामने आए
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 6777 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की कुल संख्या 61,625 हो गई है. जबकि 2,00,738 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
16:40 September 06
बिहार में कोरोना का आंकड़ा
बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज
बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,797 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,603 हो गई. अब तक 1,30,300 मरीज ठीक हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 754 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
15:01 September 06
शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात
झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. 25 अगस्त को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. गुरुजी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
14:59 September 06
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए है. ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा,' मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं. आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा, जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जांच करवाएं.'
14:57 September 06
अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना संक्रमित
अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना संक्रमित
अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और अब वह होम क्वारंटीन में रहेंगे.
12:44 September 06
एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (5 सितंबर) में 10,92,654 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 5 सितंबर तक देशभर में कुल 4,88,31,145 लोगों की जांच की गई.
12:04 September 06
महाराष्ट्र में 511 और पुलिसकर्मी संक्रमित
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 511 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और सात की मौत हो गई है. कुल 16,912 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 13,719 स्वस्थ हो गए हैं. 3,020 एक्टिव केस हैं. 173 संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
11:49 September 06
ओडिशा में 3,810 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,810 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,031 हो गई है. 29,658 एक्टिव केस हैं. 93,774 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 538 मौतें हुई हैं.
10:30 September 06
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में आठ मौतें
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 726 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई, 137 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90,089 हो गया है. 15,577 एक्टिव केस हैं. 1,130 लोगों की मौत हो गई है. 72,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
10:28 September 06
भारत में कोरोना
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
नई दिल्ली :भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,633 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,065 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 41.13 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 31,80,866 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 70,626 तक पहुंच गया है.
इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,46,395 कोरोना केस सक्रिय थे. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 40.23 लाख से अधिक थी, जबकि 31.07 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. शनिवार को मौत का आंकड़ा 69,561 था.