दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र में एक दिन में 219 मौतें, तमिलनाडु में रिकॉर्ड 4,231 नए केस

By

Published : Jul 9, 2020, 6:18 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:09 PM IST

corona in india
भारत में कोरोना संक्रमण

20:03 July 09

महाराष्ट्र में 6,875 नए केस और 219 मौतें  

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में आज रिकॉर्ड 6,875 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और दिनभर में कुल 219 लोगों की मौत हुईं जबकि 4,067 लोग स्वस्थ हुए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,30,559 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 93,652 एक्टिव केस हैं जबकि 1,27,259 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 9,667 जानें गई हैं.

19:07 July 09

तमिलनाडु में रिकॉर्ड 4,231 नए पॉजिटिव, 65 मौतें

कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु में आज रिकॉर्ड 4,231 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और दिनभर में कुल 65 मौतें हुईं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,26,581 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 46,652 एक्टिव केस हैं जबकि 1,765 लोगों की मौत हो चुकी है.

18:29 July 09

45 वर्ष या ज्यादा उम्र के लोगों पर कोरोना का ज्यादा खतरा

देश में आयु वर्ग की आबादी के हिसाब से म़त्यु दर का विवरण.

देश में 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने का बहुत कम खतरा है जबकि 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोग ज्यादा खतरे में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी साझा की.

मंत्रालय की ओर से प्रस्तुत ग्राफ के अनुसार आयु वर्ग के हिसाब से देश की 75 फीसदी (0-44 वर्ष आयु वर्ग तक) आबादी में कुल मृत्यु दर 15 फीसदी है जबकि बची 25 फीसदी (45 वर्ष या उससे ऊपर आयु वर्ग) आबादी में कुल मृत्यु दर 85 फीसदी है.  

दूसरे शब्दों में कहें तो देश में कुल आबादी का 35 फीसदी हिस्सा 14 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का है और इस वर्ग में कोरोना से मृत्यु दर सिर्फ एक फीसदी है. इसके विपरीत 45 से 59 वर्ष के लोगों की कुल आबादी 15 फीसदी है, जिसमें मृत्यु दर 32 फीसदी है. इसी प्रकार 60-74 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की कुल आबादी सिर्फ आठ फीसदी है और इस वर्ग में मृत्यु दर सबसे ज्यादा 39 फीसदी है. उपरोक्त ग्राफ में आयु वर्ग के हिसाब से मृत्यु दर प्रस्तुत है. 

17:42 July 09

देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 62 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार.

देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौजूदा रिकवरी रेट 62.09 फीसदी है.

17:35 July 09

10 राज्यों में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले

कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा.

देश में इस समय महाराष्ट्र सहित 10 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 22 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 

17:19 July 09

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 10 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,248 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में  एक्टिव केस की कुल संख्या 10,373 हो गई है. यूपी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,127 हो गई है. अब तक इस महामारी से 862 लोगों की मौत हुई है. 

13:44 July 09

24 घंटे में कुल 19,547 कोरोना मरीज स्वस्थ

विभिन्न राज्यों में स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों का विवरण.

देश में यदि कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं तो मरीजों की रिकवरी दर में भी लगातार सुधार हो रहा है. मौजूदा रिकवरी रेट 62.09 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 19,547 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. सबसे ज्यादा 4,634 मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ घोषित किए गए जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह संख्या 3,982 रही.

13:44 July 09

एक दिन में 2.67 लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

देश में कोविड-19 जांच का अपडेट.

भारत में कोविड-19 के तेज फैलाव के बीच जांच प्रक्रिया भी रफ्तार पकड़ चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार बुधवार को दिनभर में कुल 2,67,061 लोगों के नमूनों की जांच की गई. इस कड़ी में अब तक देशभर में 1,07,40,832 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.

13:00 July 09

कर्नाटक के दो और विधायक कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शृंगेरी के कांग्रेस विधायक टी.डी. राजेगौड़ा और विधान परिषद सदस्य एस.एल. भोजगौड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीन दिन पहले परिषद के एक सदस्य एम.के. प्रणेश भी संक्रमित पाए गए थे. 

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले राजेगौड़ा बेंगलुरु गए थे. इसलिए राजेगौड़ा और उनके परिवार के 13 सदस्यों का परीक्षण किया गया था. उनमें 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई और राजेगौड़ा का परीक्षण सकारात्मक पाया गया. वह बेंगलुरु के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराएंगे. 

10:15 July 09

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 31 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर है. राज्य में 1,188 नए केस आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 31,156 हो गए हैं. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 845 पहुंच गया है. फिलहाल 9,980 एक्टिव केस हैं और अब तक 20,331 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 65.26 प्रतिशत है.

10:06 July 09

गुजरात में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 2 हजार के करीब

गुजरात में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है. यहां अब तक संक्रमण के 38,333 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 1,993 लोगों की मौत हो गई है. 9,051 एक्टिव केस हैं और 27,289 लोग ठीक हो गए हैं. 

10:05 July 09

दिल्ली में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 74.57 फीसदी

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1,04,864 मामले दर्ज किए गए हैं. 3,213 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. एक्टिव केस 23,452 हैं. स्वस्थ लोगों की संख्या 78,199 हो गई है. राज्य में मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर 74.57 फीसदी है.

09:12 July 09

महाराष्ट्र में 9,448 लोगों की कोरोना से मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां सबसे अधिक 2,23,724 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 9,448 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. वहीं 1,23,192 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 91,084 एक्टिव केस हैं. 

08:00 July 09

तमिलनाडु में 74,167 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में अब तक कुल 1,22,350 मामले सामने आए हैं. 46,483 एक्टिव केस हैं. 74,167 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1700 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है.

05:58 July 09

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 24,879 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 487 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बाद देशभर में अब तक 7,67,296 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं और कुल 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,69,789 है जबकि 4,76,378 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 19,547 लोग शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.09 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.75 प्रतिशत है.  

गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,23,724) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,22,350), दिल्ली (1,04,864) गुजरात (38,333) और उत्तर प्रदेश (31,156) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,448 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,213), गुजरात (1,993), तमिलनाडु (1,700) और उत्तर प्रदेश (845) हैं.

Last Updated : Jul 9, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details