दिल्ली

delhi

कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.77 फीसदी पहुंची, बीते 24 घंटे में 819 की मौत

By

Published : Sep 1, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 8:10 PM IST

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

19:27 September 01

दिल्ली में 24 घंटे में 2,312 लोग स्वस्थ

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,312 नए मामले सामने आए हैं, 1,050 लोग स्वस्थ हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,77,060 हो गई है. 1,56,728 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 15,870 एक्टिव केस हैं. 4,462 लोगों की मौत हो गई है.

19:24 September 01

कर्नाटक में 90,999 एक्टिव केस

कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 9,058 नए मामले सामने आए हैं. 5,159 लोग स्वस्थ हुए हैं और 135 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,51,481 हो गए हैं, 2,54,626 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 5,837 मौतें हो चुकी हैं. 90,999 एक्टिव केस हैं.

19:20 September 01

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा संक्रमित

मंत्री केएस ईश्वरप्पा

कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

19:18 September 01

केरल : 1,140 नए मामले

केरल में कोरोना के 1,140 नए मामले आए हैं. कुल मामलों की संख्या 22,512 हो गई है और 53,653लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

19:17 September 01

जम्मू-कश्मीर में अब तक 717 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में 525 नए मामले, जिसमें से 241 मामले जम्मू से हैं और 284 कश्मीर से हैं. कुल मामले 38,223 हो गए हैं जिसमें से 8,022 एक्टिव हैं. 29,484 लोग कोरोना से उबर गए हैं और 717 लोगों की मौत हो गई है.  

17:52 September 01

24 घंटे में 56 फीसद नए मामले महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों में आधे से ज्यादा केवल पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी अवधि में संक्रमणमुक्त हो चुके कुल लोगों में से लगभग 60 फीसदी इन्हीं राज्यों से हैं.

इन राज्यों में 24 घंटे के भीतर 536 लोगों की मौत हुई जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या का 65 फीसदी से अधिक है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,852 नए मामले सामने आए, आंध्र प्रदेश से 10,004 नए मामले, कर्नाटक से 6,495 नए मामले, तमिलनाडु से 5,956 और उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस के 4,782 नए मामले सामने आए. यह देश में एक दिन में सामने आए कुल मामलों का 56 फीसदी है.

हालांकि इन पांच राज्यों में इस अवधि के दौरान संक्रमणमुक्त होने और अस्पताल से छुट्टी पाने वाले लोगों की संख्या भी सर्वाधिक है. यह देश में 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 65,081 लोगों का 58.04 फीसदी है.

महाराष्ट्र में एक दिन में 11,158 लोग ठीक हुए, आंध्र प्रदेश में 8,772 और कर्नाटक में 7,238 संक्रमणमुक्त हुए, तमिलनाडु में 6,008 और उत्तर प्रदेश में 4,597 लोग संक्रमण से उबरे.

पिछले 24 घंटे में देश में कुल 819 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 184 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. वहीं कर्नाटक में 113, तमिलनाडु में 91, आंध्र प्रदेश में 85, उत्तर प्रदेश में 63 लोगों की मौत हुई. इन पांच राज्यों में कुल 536 संक्रमितों की मौत हुई जो देशभर में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों का 65.4 फीसदी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 अगस्त तक 4,33,24,834 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से सोमवार को 10,16,920 नमूनों की जांच हुई.

15:49 September 01

हिमाचल में सामने आए 37 नए मामले

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में 37 नए मामले सामने आए हैं. 1,588 एक्टिव हैं. 4,487 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

15:46 September 01

रिकवरी दर 77% से अधिक

रिकवरी दर बढ़ी

भारत ने पिछले 24 घंटों में 65,081 कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. कुल 28,39,882 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. रिकवरी दर 77% से अधिक हो गई. 

15:40 September 01

कर्नाटक : एक सितंबर से खुलेंगे बार, पब 

कर्नाटक सरकार ने बार, पब और रेस्तरां को मंगलवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण मार्च से शराब परोसने पर प्रतिबंध था और अभी तक इन जगहों पर बैठकर मदिरा पीने की अनुमति नहीं थी, सिर्फ यहां से लोग इन्हें ले जा सकते थे. उन्हें गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशा-निर्देशों और कोविड- 19 की मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. 

आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार ऐसी छूट असम, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पहले ही दी गई है. उसने निर्णय लेने के पीछे सरकारी राजस्व को भी एक कारण बताया. कर्नाटक सरकार ने मई में एमआरपी दुकानों पर शराब बेचने की पहले ही अनुमति दे दी थी. इसके बाद बार, माइक्रोब्रेवरीज़, पब और अन्य को अपने स्टॉक को निकालने की अनुमति दी गई, लेकिन ‘इन-हाउस’ (इन प्रतिष्ठानों के अंदर) सेवा देने की अनुमति अभी नहीं दी गई है.

15:40 September 01

अरुणाचल प्रदेश : 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 लोग संक्रमित 

अरुणाचल प्रदेश में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 4,112 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा, 'नए संक्रमित मरीजों में अर्धसैनिक बल के 13 कर्मी, सेना के तीन जवान, दो पुलिसकर्मी और सीमा सड़क संगठन के सात कर्मचारी शामिल हैं.'

उन्होंने कहा कि छह संक्रमितों को छोड़कर सभी नए मरीजों में लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 63 और मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 1,220 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 2,885 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सात की मौत हो चुकी है.

11:58 September 01

तेलंगाना में 2,734 नए मामले 

तेलंगाना में कोरोना के 2,734 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही 2,325 रिकवरी और नौ मौत के मामले देखने को मिले. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,27,697 हो चुके हैं, जिनमें 31,699 एक्टिव मामले, 95,162 रिकवरी और 836 मौतें शामिल हैं. 

11:57 September 01

राजस्थान कोरोना अपडेट 

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना के 670 नए मामले, 117 रिकवरी मामले और 6 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 82,363 हो गई है, जिसमें 14,372 सक्रिय मामले, 66,929 रिकवरी मामले और 1,062 मौतें शामिल हैं. 

11:54 September 01

ओडिशा कोरोना अपडेट

ओडिशा में 31 अगस्त को 3,025 नए कोरोना के मामले, 4,053 रिकवरी और 11 मौतें रिपोर्ट हुईं. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,561 हो गई है, जिसमें 28,719 सक्रिय मामले, 77,286 रिकवरी मामले और 503 मौतें शामिल हैं.

11:52 September 01

10:57 September 01

भारत में कुल COVID19 मामले (01 सितंबर, 2020 तक)

कोरोना के आंकड़े

▶️76.94% ठीक / विस्थापित / विस्थापित (28,39,882)

▶️21.29% सक्रिय मामले (7,85,996)

▶️1.77% मौतें (65,288)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:53 September 01

📢 कोरोना अपडेट

कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना वायरस रिकवरी दर एक सितंबर, 2020 तक 76.94% हो गई है. 

10:52 September 01

90,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

90,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

10:07 September 01

10,001-90,000 मामलों वाले राज्य

10,001-90,000 मामलों वाले राज्य

09:52 September 01

1-10,000 मामलों वाले राज्य

1-1000 मामलों वाले राज्य

09:46 September 01

भारत में कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली :भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में 69,921 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. बीते 24 घंटों में 819 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद कोरोना के मामलों की संख्या 36,91,167 तक पहुंच गई है. इसमें मरने वालों की संख्या भी शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक सितंबर सुबह 8 बजे जारी आंकड़े

  • 7,85,996 सक्रिय मामले
  • 28,39,883 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट
  • 65,288 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीजों के रिकवरी रेट में भी थोड़ा-थोड़ा सुधार हुआ है और मौजूदा दर 70 फीसदी से अधिक है. मृत्यु दर घटकर 1.77 हो गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  7,92,541
आंध्रप्रदेश  4,34,771
तमिलनाडु  4,28,041
कर्नाटक  3,42,423
उत्तर प्रदेश  2,30,414

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  24,583
तमिलनाडु  7,322
कर्नाटक  5,702
दिल्ली  4,444
आंध्रप्रदेश  3,969
Last Updated : Sep 1, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details