दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 13,586 मामले दर्ज, 300 से अधिक मौतें

corona in india
भारत में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 19, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:59 PM IST

22:55 June 19

पंजाब में 217 नए मामले दर्ज

पंजाब में आज 217 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या ,3832 हो गई है. यह जानकारी 1104 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कुल 92 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी. 

22:53 June 19

पश्चिम बंगाल में 355 नए मामले दर्ज, 11 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में आज 355 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,090 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 302 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आज राज्य में 11 लोगों की मौत हुई है. 

22:51 June 19

तेलंगाना में 499 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में आज 499 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,526 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 197 है. 


 

22:47 June 19

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 142 लोगों की मौत

मुंबई में आज 142 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3827 हो गई है. वहीं शहर में कुल संक्रमितों की संख्या1,24,331 हो गई है. 

22:46 June 19

मध्य प्रदेश में आज 156 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में आज 156 नए मामले सामने आए हैं और नौ मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11,582 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 495 हो गई. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

21:54 June 19

उत्तराखंड में 50 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,177 हो गई है. 

21:51 June 19

राजस्थान में 299 नए मामले दर्ज

राजस्थान में आज 299 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले तीन लोगों की मौत हुई है.राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14156 हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,826 हो गई है. राज्य में कुल 333 लोगों की मौत हो चुकी है. 

21:50 June 19

धारावी में आज 17 नए मामले दर्ज

धारावी में आज 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं. क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,115 हो गई है. 

20:06 June 19

मणिपुर में 24 घंटे में 75 नए मामले दर्ज

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 681हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 463 है. वहीं अबतक 218 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी. 

20:03 June 19

गुजरात में 24 घंटे में 540 नए मामले दर्ज 

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 540 नए मामले सामने आए हैं और 27 मौतें हुई हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 26,198 हो गई है. राज्य में 18,167 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 1,619 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:35 June 19

चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 375

 चंडीगढ़ में आज दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 375 हो गई है. यह जानकारी चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:28 June 19

केरल में 118 नए मामले दर्ज

केरल में आज कोरोना वायरस के 118 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है. वहीं अबतक राज्य में 1509 लोग ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी केरल स्वास्थ्य मंत्री कर्यालय ने दी.

17:26 June 19

दस सर्वाधिक और कम मृत्यु दर वाले राज्य

10 सर्वाधिक मौैत वाले राज्य

देश में गुजरात में कोरोना महामारी का सर्वाधिक मृत्यु दर गुजरात में है. राज्य में मृत्यु दर 6.21 फीसदी है. वहीं मिजोरम गोवा अरुणाचल प्रदेश में इस महामारी से एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है.  

16:38 June 19

दस सर्वाधिक और कम स्वस्थ दर वाले राज्य

तमिलनाडु के चार जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लागू

चेन्नई में आज लॉकडाउन के दौरान शेनॉय नगर की अस्थायी मंडी में कुछ ही लोग खरीदारी करने पहुंचे. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चेन्नई, तिरुवल्‍लुवर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू में 19 जून (आज) से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा. 

16:37 June 19

सर्वाधक और कम सक्रिय वाले राज्य (प्रतिशत में)

हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे में एक मामले दर्ज नहीं

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 595 है, जिसमें 200 सक्रिय मामले, 376 ठीक हो चुके मामले और छह मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:30 June 19

दस सर्वाधिक सक्रिय और और कम मामले वाले राज्य

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 817 नए मामले दर्ज  

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 817 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. राज्य में कुल संक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,092 हो गई है. वहीं 9,995 लोग पूरी तर से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 507 हो गई है. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी. 

10:29 June 19

महाराष्ट्र : 24 घंटों में सामने आए 3752 नए मामले

महाराष्ट्र कोरोना ट्रैकर

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,0504 हो चुकी है. राज्य में मौतों का आंकड़ा 5751 हो गया है. इसके साथ ही 60838 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

09:06 June 19

दिल्ली में 20,000 नमूनों की हुई जांच

दिल्ली में कोरोना

दिल्ली सरकार से आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दिल्ली में 20,000 नमूनों का परीक्षण किया गया. बता दें 24 घंटों में राजधानी में 2877 नए मामलों की पुष्टि हुई है. 

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 49979 हो चुके हैं. यानी राजधानी में कोरोना के आंकड़े 50,000 पहुंचने वाले हैं. बता दें यहां मौतों का आंकड़ा 1969 हो गया है. इसके साथ ही इलाज के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 21341 हो चुका है. 

08:52 June 19

कोरोना और अनलॉक-1

कोरोना ट्रैकर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 336 लोगों की मौत हुई है. देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3.81 लाख को पार कर गया है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1.63 लाख से अधिक है. 

कोरोना संक्रमण के कारण 12,573 से अधिक लोगों की मौत के अलावा भारत में 2.05 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

गौरतलब है कि महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में इस संक्रमण के कुल 1,20,504 मामले हो चुके हैं. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 5751 हो गया है. एक्टिव मामलों की संख्या 53,915 हो गई है, तो वहीं 60,838 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. 

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details