दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना तीसरी लहर की चर्म सीमा खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत नहीं है. यह अब प्रभावी नहीं रहा. मास्क पहनना इससे अधिक फायदेमंद है.
पिछले 24 घंटे में 30,548 हजार से अधिक नए कोरोना केस, 435 लोगों की मौत - लॉकडाउन के बाद अनलॉक
12:28 November 16
दिल्ली में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन
11:23 November 16
11:11 November 16
09:30 November 16
08:03 November 16
पिछले 24 घंटे में 43,851 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
06:35 November 16
राष्ट्रीय औसत से नीचे है 15 राज्यों में संक्रमण का औसत
प्रति 10 लाख कोरोना केस के संदर्भ में 15 राज्यों में संक्रमण का औसत राष्ट्रीय औसत से नीचे है. इनमें सबसे बेहतर स्थिति बिहार की है. राष्ट्रीय औसत को देखें तो प्रति 10 लाख मरीजों में 6387 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
06:00 November 16
भारत में कोरोना संक्रमण
नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. त्योहारों के सीजन में डॉक्टरों ने अलर्ट रहने की बात कही है. इसके बावजूद कई जगहों पर शारीरिक दूरी और फेस मास्क जैसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है.
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 30,548 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके अलावा 435 लोगों की मौत भी हुई है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,30,109 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 43,851 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल कोरोना केस 88,45,127 हो चुके हैं. इनमें से 4,65,478 कोरोना केस एक्टिव हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 82,49,579 हो चुकी है.
इससे पहले रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में (शनिवार पूर्वाह्न 8 बजे से रविवार पूर्वाह्न 8 बजे तक) 41,100 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए थे, जबकि 447 लोगों की मौत हुई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोरोना मामले 88,14,579 तक पहुंच गए थे. इस आंकड़े में मृतक और ठीक होने वाले मरीज भी शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,79,216 तक पहुंच गई थी.