दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 घंटे में 94 हजार से अधिक संक्रमित, 1100 से ज्यादा मौतें - guidelines for unlock

corona cases
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 13, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:22 PM IST

22:18 September 13

22:16 September 13

मध्य प्रदेश में कोरोना के 2,281 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज कोरोना के 2,281 नए मामले सामने आए और 34 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोनामामलों की कुल संख्या अब 88,247 हो गई है, जिनमें 1,762 मौतें और 20,487 सक्रिय मामले हैं.  

22:15 September 13

राजस्थान में कोरोनाके 1703 मामले दर्ज

राजस्थान में 1703 नए कोरोना मामले, 15 मौतें, 1616 रिकवरी और 1668 डिस्चार्ज रिपोर्ट किए गए. राज्य में कुल मामले 1,02,408 हो गए हैं, जिनमें 1236 मौतें, 84,518 रिकवरी और 83,084 डिस्चार्ज शामिल हैं.

22:14 September 13

पश्चिम बंगाल में कोरोना

पश्चिम बंगाल में कोरोना से 58 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में आज 3,215 नए कोविड 19 मामले और 58 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 2,02,708 हो गई, जिनमें 1,75,139 डिस्चार्ज, 23,624 सक्रिय मामले और 3,945 मौतें शामिल हैं.

22:13 September 13

उत्तराखंड में कोरोना के 1,637 नए मामले सामने आए 

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1,637 नए मामले सामने आए और 1,009 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में कोविड मामलों की संख्या 31,973 हो गई है, जिसमें 414 मौतें और 21,040 रिकवरी शामिल हैं.

22:12 September 13

महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना के 22,543 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 22,543 नए मामले, 11,549 डिस्चार्ज और 416 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,60,308 हो गई, जिसमें 7,40,061 रिकवरी और 2,90,344 सक्रिय मामले शामिल हैं.

19:53 September 13

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 1,686 नए केस सामने आए

जम्मू कश्मीर में आज 1,686 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. जम्मू संभाग से 875 और कश्मीर संभाग से 811 मामले सामने आए हैं. अब कुल मामलों का आंकड़ा 54,096 हो गया जिसमें 17,481 सक्रिय मामले, 35,737 रिकवरी और 878 मौतें शामिल हैं .

19:52 September 13

केरल का आंकड़ा

केरल में आज 3,139 नए कोविड मामले दर्ज किए गए

केरल में आज 3,139 नए कोविड मामले रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही रीज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 30,072 हो गई है. अभी तक 77,703 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. यह जानाकारी केरल सरकार द्वारा दी गई.

19:50 September 13

मणिपुर में कोरान

मणिपुर में कोरोना के 144 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में मणिपुर में कोरोना के 144 नए मामले, 89 रिकवरी और एक मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7,875 है, जिसमें 1,638 सक्रिय मामले, 6,191 रिकवरी और 46 मौतें शामिल हैं.

19:49 September 13

आंध्र प्रदेश में 9,536 कोरोना के नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में 9,536 कोरोना के नए मामले, 10,131 रिकवरी और 66 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,67,123 है, जिनमें 95,072 सक्रिय मामले, 4,67,139 रिकवरी और 4,912 मौतें शामिल हैं.

16:42 September 13

गोवा में कोरोना के 407 नए मामले दर्ज किए गए

गोवा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज प्रदेश 407 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या अब 24,592 हो गई.  वर्तमान में 5,173 सक्रिय मामले, 19,129 रिकवरी और मरने वालों का आंकड़ा 290 है.

16:34 September 13

भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार कोरोना संक्रमित पाए गए

भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. मजूमदार पश्चिम बंगाल की बालूरघाट लोकसभा सीट से सांसद हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मजूमदार दिल्ली में हैं, जहां उनकी कोविड-19 की जांच हुई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.

16:33 September 13

दून मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदन बढ़ता जा रहा है. दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की दस्तक के साथ ही कॉलेज प्रबंधन की चिंताएं और बढ़ गयी हैं. मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कॉलेज के एक विंग को सील कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.  

14:12 September 13

पुडुचेरी: 24 घंटे में 388 से अधिक संक्रमित,15 की मौत

पुडुचेरी में कोरोना

पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुडुचेरी में आज 388 कोरोना के मामले सामने आए है. 342 लोग डिस्चार्ज और 15 लोगों की मौत हो गई है. कुल मामलो की संख्या 19,821 हो गई हैं, जिनमें 14,580 डिस्चार्ज और 4,856 सक्रिय मामले है और 385 की मौत हो गई है. 

13:14 September 13

5 राज्यों से 57% नए कोरोना के मामलें

57% नए कोरोना के मामलें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 13,000 से अधिक की रिकवरी हो गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में एक दिन में 10,000 से अधिक लोगों की रिकवरी हुई है. 5 राज्यों से लगभग 57% नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 

13:07 September 13

भारत में रिकवरी रेट 78 पर्सेंट के करीब, टॉप पर हैं यह 5 राज्‍य

5 राज्यों से अधिक मामलें

भारत में पिछले 24 घंटों में 78,399 लोगों की रिकवरी हो गई है. वहीं कुल रिकवरी की संख्या 3,702,595 और रिकवरी दर 77.88% है. नए कोरोना के मामलों में से 58% मामले 5 राज्यों - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और यूपी से हैं.

13:00 September 13

ओडिशा में 3,913 नए कोरोना मामले,626 की मौत

12 सितंबर को ओडिशा में 3,913 नए कोरोना के मामले आए है.वहीं 3,217 लोगों की रिकवरी हो गई है. 10 मौतें हो गई है. कुल मामलों की संख्या 1,50,807 है, जिसमें 1,15,279 ठीक हो गए है, 34,849 सक्रिय मामले और 626 मौतें शामिल हैं.

12:58 September 13

मानसून सत्र शुरू होने से पहले कोविड-19 जांच अनिवार्य

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले कोविड-19 जांच करवाएं. राज्यसभा के सभी सदस्यों के लिए जारी परामर्श में कहा गया है कि मानसून सत्र में भाग लेने से पहले प्रत्येक सदस्य को कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य है. सदस्यों से कहा गया है कि वह सत्र शुरू होने से पहले 72 घंटों के अंदर अपनी जांच कराएं.

12:53 September 13

महाराष्ट्र :184 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत

184 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र पुलिस के 184 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं  पिछले 24 घंटों में 4 की मौत हो गई, पुलिस बल में संक्रमण की कुल संख्या 19,074 हो गई जिसमें 3,728 सक्रिय मामले है और15,156 की रिकवरी हो गई है और 190 मौतें.

11:12 September 13

📢 कोरोना अपडेट

कोरोना अपडेट

▶️ठीक/ विस्थापित 37,02,595 (77.88%)                       

▶️सक्रिय मामले 9,73,175 (20.47%) 

▶️मौतें 78,586 (1.65%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:24 September 13

1,10,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

1,10,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,37,765 हो गई है.वहीं 29,115 लोगों की मौत हो गई है. 

आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कुल मामले 5,57,587 हो गए हैं, 4,57,008 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 4,846 मौतें हो चुकी हैं. 

10:23 September 13

15001- 110000 आंकड़े वाले राज्य

15001- 110000 आंकड़े वाले राज्य

केरल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कुल मामले 1,05,139 हो गए हैं. 75,844 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 425 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं राजस्थान में कुल मामले 1,007,05 हो गए हैं.82,902 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 1221 लोगों की मौतें हो चुकी हैं.

10:00 September 13

1-15000 आंकड़ों वाले राज्य

1-15000 आंकड़ों वाले राज्य

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 9,229 हो गए हैं. 5,962 लोग स्वस्थ हो गए हैं. मणिपुर में कुल मामले 7,731 हो गए हैं,6,102 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 45 लोगों की मौत हुई है.

09:15 September 13

मरीजों की रिकवरी दर में वृद्धि

रिकवरी में वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में कोविड-19 के 36 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हर दिन 70,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो रहे हैं. सरकार के मुताबिक मरीजों की रिकवरी दर में लगातार सुधार देखा जा रहा है.

08:56 September 13

12 सितंबर तक कुल 5,62,60,928 नमूनों का परीक्षण

नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 12 सितंबर तक कुल 5,62,60,928 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 10,71,702 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था.

07:47 September 13

देश में कोरोना वायरस

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 94,372 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47.51 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.02 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.73 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित लोग एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 78,586 हो गई है. 

इससे पहले शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 10.15 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (रविवार के आकड़ें)

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  10,37,765
आंध्रप्रदेश  5,57,587
तमिलनाडु  4,97,066
कर्नाटक  4,49,551
उत्तर प्रदेश  3,05,831

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  29,115
तमिलनाडु  8,307
कर्नाटक  7,161
आंध्रप्रदेश  4,846
दिल्ली  4,715
Last Updated : Sep 13, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details