नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में अब तक 7,135 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.56 लाख को पार कर गया है. बता दें कि कुल संक्रमित लोगों के आंकड़े में मृतकों की संख्या भी शामिल है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 9,983 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 206 लोगों की मौत हुई.
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,56,611 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 1,25,381 केस एक्टिव हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 48.36 फीसदी की दर से कुल 1,24,095 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 4,802 लोग शामिल हैं. देश में इस महामारी से मृत्यु दर 2.78 फीसदी है.
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 86 हजार के करीब
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,007 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 85,975 तक जा पहुंची है. इस दौरान कुल 3,060 लोगों की मौत हुई है. अब तक 39,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मौजूदा रिकवरी रेट 45.73 प्रतिशत है.
संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले वाले राज्यों में तमिलनाडु (31,667), दिल्ली (27,654), गुजरात (20,070), राजस्थान (10,599) व उत्तर प्रदेश (10,536) भी शामिल हैं. इन राज्यों में गुजरात में सबसे ज्यादा 1,249 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 761, तमिलनाडु में 269, उत्तर प्रदेश में 275 और राजस्थान में 240 मरीजों की मौत हुई है.