नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संंख्या 7,19,665 तक पहुंच गई है. संक्रमण के कारण अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों की समीक्षा से यह पता लगता है कि पिछले 24 घंटे में 467 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22,252 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 61.13 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.09 प्रतिशत है. कुल संक्रमितों में से 4,39,947 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा है.
मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,11,987) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,14,987), दिल्ली (1,00,823) गुजरात (36,772) और उत्तर प्रदेश (28,636) हैं.
संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,026 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,115 ), गुजरात (1,960), तमिलनाडु (1,571) और उत्तर प्रदेश (809) हैं.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को पूर्वाह्न जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे. बता दें कि रविवार को भी 24,850 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.