दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में 5,134 नए पॉजिटिव, तमिलनाडु में अब तक 1,600 से ज्यादा मौतें

covid death toll surging in india
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 7, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 10:52 PM IST

22:41 July 07

22:40 July 07

तेलंगाना में कोरोना

तेलंगाना में कोविड 19 संक्रमण से सात लोगों की मौत

तेलंगाना में आज कोरोना संक्रमण की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है  जबकि 1879 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 27,612 हो गई है. इनमें से 11012  केस एक्टिव हैं.

22:07 July 07

झारखंड में कोरोना के 141 नए मामले दर्ज किए गए

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज राज्य में कोरोना के 141 नए मामले दर्ज किए गए हैं औग दो लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 3018 पहुंच गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 22 हो गया है.

22:06 July 07

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 850 नए मामले आए

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 850 नए मामले आए है और 25 मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 23,837 हो गई और मरने वालों की संख्या 804 पहुंच गई है गई.

22:06 July 07

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,498 केस सामने आए

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,498 केस सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी

22:05 July 07

जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 को 256 मामले दर्ज किए गए

आज जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 को 256 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से जम्मू डिवीजन से 74 और कश्मीर डिवीजन से 182 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 8931 हो गई है. इनमें 3389 एक्टिव केस हैं. यहां अब तक 5399 लोग रिकवर हो गए जबकि 143 लोगों का मौत हो चुकी है.

19:53 July 07

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,134 नए मामले 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 5134 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या 2,17,121 हो गई है. राज्य में अब तक 1,18,558 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 9,250 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 89,294 एक्टिव मामले मौजूद हैं. 

19:53 July 07

उत्तराखंड में कोरोना के 69 नए मामले दर्ज किए गए

उत्तराखंड में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3230 हो गई है. इनमें से 2,621 लोग ठीक हो किए गए है और 538 मामले अब भी सक्रिय हैं. राज्य में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

19:53 July 07

मध्य प्रदेश में 343 नए पॉजिटिव

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज कोरोना के 343 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 5 लोगों की मौतें हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 15,627 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 622 हो गया है.

19:52 July 07

मणिपुर में कोरोना के 40 नए मामले 

मणिपुर सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं.

19:49 July 07

मुंबई के धारावी में कोराना का एक केस सामने आया

मुंबई के धारावी इलाके में एक नया कोविड-19 का मामला आज सामने आया है. इसके साथ ही क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,335 हो गई है, जिसमें 352 एकिटव मामले शामिल हैं. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

19:49 July 07

तमिलनाडु में कोरोना के 3,616 नए केस 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना के 3,616 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 65 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1,18,594 हो गई है और राज्य में मौतों का आंकड़ा 1,636 पहुंच गया है. वही राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 45,839 हो गई है. 

13:32 July 07

कर्नाटक : 96 वर्षीय महिला ने कोरोना का हराया

कोरोना को हराने वाली 96 वर्षीय महिला

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 96 वर्षीय महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इससे पहले राज्य की एक 99 वर्षीय महिला ने कोरोना को हराया था. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार महिला को 25 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वह स्वस्थ हो चुकी हैं.

13:18 July 07

नई दिल्ली : राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के दूसरे कोविड डेडिकेटेड अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी अब मरीजों का कोरोना टेस्ट हो सकेगा. सोमवार को मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने लैब का उद्घाटन किया है. साथ ही अस्पताल ने मरीजों के लिए कुछ सुविधाओं की भी शुरुआत की है.

11:30 July 07

ओडिशा में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित

ओडिशा सरकार द्वारा दी गई जानकारी

ओडिशा में मंगलावर को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई. राज्य में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 571 नए मामले आए. राज्य में संक्रमण के कारण 42 लोगों की मौत हुई है. 

11:13 July 07

12 राज्यों में 15 हजार से अधिक कोरोना केस, शीर्ष पर महाराष्ट्र

भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

महाराष्ट्र में कोरोना केस का आंकड़ा 2,11,987 तक पहुंच गया है. प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या 9,026 हो गई है.

08:00 July 07

11 राज्यों में 1300 से कम मामले

भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

 सात लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 7,19,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा.

07:22 July 07

12 राज्यों में 1300 से अधिक, लेकिन 15,000 से कम कोरोना केस

भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

असम से आए 86 नए मामले

असम में 86 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 12522 है. इनमें से 7882 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अब भी 4623 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण राज्य में 14 लोगों की मौत हुई है. 

06:23 July 07

भारत में कोरोना लाइव

भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संंख्या 7,19,665 तक पहुंच गई है. संक्रमण के कारण अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों की समीक्षा से यह पता लगता है कि पिछले 24 घंटे में 467 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22,252 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं.  

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 61.13 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.09 प्रतिशत है. कुल संक्रमितों में से 4,39,947 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा है. 

मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,11,987) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,14,987), दिल्ली (1,00,823) गुजरात (36,772) और उत्तर प्रदेश (28,636) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,026 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,115 ), गुजरात (1,960), तमिलनाडु (1,571) और उत्तर प्रदेश (809) हैं.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को पूर्वाह्न जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे. बता दें कि रविवार को भी 24,850 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 

Last Updated : Jul 7, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details