दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : चीन से भी आगे निकला महाराष्ट्र, अब तक 85,975 मामलों की पुष्टि

महाराष्ट्र में कोरोना के 3007 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 85,975 हो गई है. यहां कोरोना केसों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि इसने अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

covid-cases-in-maharashtra-surpass-chinas-mark
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 7, 2020, 9:04 PM IST

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. इसी क्रम में रविवार को तीन हजार से अधिक मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 85,975 हो गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,060 हो गई है. यहां कोरोना मामलों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि इसने अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में आया था. चीन में अब तक संक्रमण के 83,036 केस सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3007 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान 91 और लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है. मुंबई की झुग्गी बस्ती धरावी में आज 13 मामले दर्ज किए गए. क्षेत्र में 1,912 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 71 पर बनी हुई है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'राज्य की 60 जेलों में 38,000 कैदी थे. हमने जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 9,671 कैदियों को रिहा किया है. अब हम 11,000 और कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर रिहा करने जा रहे हैं. हमने 24 जिलों में 31 अस्थायी जेलों की स्थापना की है.'

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में 85,975 लोग संक्रमित, तमिलनाडु में 1,515 नए मामले दर्ज

भारत में कोरोना
कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में 6,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.46 लाख के पार कर गया है. इसी के साथ भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे प्रभावित देश बन गया है. बता दें कि कुल संक्रमित लोगों के आंकड़े में मरने वाले लोगों की संख्या भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details