मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. इसी क्रम में रविवार को तीन हजार से अधिक मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 85,975 हो गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,060 हो गई है. यहां कोरोना मामलों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि इसने अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में आया था. चीन में अब तक संक्रमण के 83,036 केस सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3007 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान 91 और लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है. मुंबई की झुग्गी बस्ती धरावी में आज 13 मामले दर्ज किए गए. क्षेत्र में 1,912 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 71 पर बनी हुई है.