दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि मानवता से है : उमर - नेशनल कांफ्रेंस

कोरोना वायरस टीके को 'भाजपा का टीका' करार दिये जाने के बाद नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने भी बयान दिया. उमर ने कहा कि टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि मानवता से है.

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

By

Published : Jan 2, 2021, 9:22 PM IST

श्रीनगर :समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस टीके को 'भाजपा का टीका' करार दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि मानवता से है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाऊंगा.'

नेकां उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही बेहतर होगा.

उन्होंने ट्वीट किया, 'कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता. उनका संबंध मानवता से है. संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा.'

वहीं, यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, 'भाजपा जो टीका लगवाएगी, मैं उस पर कैसे भरोसा करूं? मैं भाजपा का टीका नहीं लगवा सकता.'

पढ़ें- भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details