बोस्टन : कोरोना वायरस विश्व के लिए महामारी बनकर लाखों लोगों को अब तक मौत की नींद सुला चुका है. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विश्व में वेंटिलेटरों की कमी है. ऐसे में शोधकर्ता इस वायरस से निबटने के लिए एक नया दृष्टिकोण लेकर आए हैं.
अमेरिकी शोधकर्ता, जिनमें एक भारतीय मूल के भी हैं. रोगियों के बीच वेंटिलेटर साझा करने के लिए एक नया दृष्टिकोण लेकर आए हैं. जिसके बारे में उनका मानना है कि COVID-19 रोगियों को तीव्र श्वसन संकट के इलाज के लिए इसे अंतिम उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के श्रेया श्रीनिवासन सहित शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना मरीजों में तीव्र श्वसन संकट (सीवियर एक्यू रिस्पेरेटरी सिंड्रोम) का अनुभव होता है.
कोरोना के इलाज को लेकर वेंटिलेटर को साझा किए जाने के विचारों पर लंबी बहस चली. बहस के दौरान एक ही वेंटिलेटर मशीन में कोविड-19 के इलाज करा रहे रोगियों को एक साथ जोड़ने पर जोर दिया गया. विज्ञान शाखाओं में प्रकाशित शोध के प्रमुख लेखक श्रीनिवासन का कहना है कि इस विचार के अंतर्गत हवा की नलियों को कई शाखाओं में विभाजित करना है. इससे दो से अधिक रोगियों का इलाज एक ही वेंटिलेटर मशीन से किया जा सकेगा.
हालांकि शोधकर्ताओं ने कहा कि कई चिकित्सकों के संघों ने इस अभ्यास को नकारने की कोशिश की. उन लोगों का मानना है कि इससे मरीज गंभीर जोखिम में पड़ सकता है. क्योंकि इससे यह सुनिश्चित करने में कठिनाई सामने आ सकती है कि एक मरीज को सही मात्रा में हवा मिल भी रही है या नहीं.
पढ़ें -शोध : मशीन लर्निंग से करेंगे कोरोना मरीजों में हृदय संबंधी रोगों की पहचान
अब, एमआईटी, ब्रिघम और महिला अस्पताल में एक टीम ने वेंटिलेटर को साझा करने के विचार पर अपने दृष्टिकोण को सबके सामने रखा. इनका मानना है कि जब एक रोगी का जीवन दांव पर लगा हो तो इस तरह के प्रयोगों को केवल आपातकाल के दौरान अंतिम उपाय के तौर पर लिया जाना चाहिए.
एमआईटी के सहायक प्रोफेसर जियोवन्नी ट्रैवर्सो ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस दृष्टिकोण को ऑफ-द-शेल्फ घटकों की आवश्यकता होती है, जो अंततः वेंटिलेटर समर्थन की अत्यधिक आवश्यकता वाले रोगियों की मदद कर सकते हैं. हम मानते हैं कि वेंटिलेटर शेयरिंग देखभाल का सही मानक नहीं है. फिर भी अगर कोई उपाय नहीं सूझता है तो इस प्रकार के प्रयोग को अंतिम सहारे के तौर पर लिया जाएगा.
वेंटिलेटर ऐसी मशीनें हैं, जो मुंह या नाक में रखी ट्यूब के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने में मरीजों की मदद करती हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि दुनियाभर के देश कोविड-19 के प्रकोप को संभालने के लिए पर्याप्त वेंटिलेटर प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
एमआईटी टीम के पास फ्लो वाल्व शामिल थे, जो उन्हें प्राप्त होने वाली हवा की मात्रा को नियंत्रित करने की अनुमति दे सकता है.