पुणे : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 550 के पार पहुंच गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. बता दें कि संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. देशभर में अब तक 40 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे पहले संक्रमित पाए गए पुणे के दंपत्ति को अब दो बार हुई जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दंपत्ति को पुणे में नौ मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें पुणे नगरपालिका की एम्बुलेंस में घर ले जाया जाएगा. पुणे नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '14 दिन तक पृथक रखने के बाद सोमवार को उनके पहले नमूने संक्रमित नहीं पाए गए. मंगलवार को अगले 24 घंटे में दोबारा नमूने भेजे गए और उसमें भी दंपत्ति संक्रमित नहीं पाया गया. '