मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर फैलने का गुरुवार को खंडन किया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरे विचार से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है.
राज्य सरकार कोविड-19 के लगभग सभी मरीजों और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में कामयाब रही है. इसलिए मेरे विचार से राज्य में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है.