दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला कोविड-19 : स्वास्थ्य मंत्री - corona in india

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है. राज्य सरकार कोविड-19 के लगभग सभी मरीजों और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में कामयाब रही है.

covid-19
कोविड-19

By

Published : Jul 2, 2020, 7:23 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर फैलने का गुरुवार को खंडन किया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरे विचार से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है.

राज्य सरकार कोविड-19 के लगभग सभी मरीजों और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में कामयाब रही है. इसलिए मेरे विचार से राज्य में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है.

उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित ज्यादातर मरीज वे हैं जिन्हें या तो किसी संस्थागत पृथक-वास में रखा गया था, या वे घर पर पृथक-वास में थे या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. इसलिए अभी तक महाराष्ट्र में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है.

राज्य में बुधवार रात तक कोरोना वायरस के 1,80,298 मरीज थे और महामारी से मरने वालों की संख्या 8,053 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details