नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण और उसके कारण होने वाली मौतों में कमी आ रही है. हालांकि अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में हालात और खराब हो रहे हैं. इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी स्थिति बिगड़ रही है, लेकिन भारत में स्थिति नियंत्रण में है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के लिए देश में 15.55 करोड़ जांच हुई है. औसत संक्रमण की दर 6.34 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन स्टोरेज के लिए 29,000 कोल्ड चेन पॉइंट, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ़्रीजर, 45,000 आइस-लाइन्ड रेफ्रिजरेटर, 41,000 डीप फ्रीजर्स और 300 सोलर रेफ्रीजिरेटर का उपयोग किया जाएगा.
दिल्ली
साकेत कोर्ट ने तबलीगी जमात के 36 विदेशी नागरिकों को बरी करने का आदेश दिया है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने 14 देशों के विदेशी नागरिकों को बरी करने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
ये विदेशी नागरिक पिछले मार्च महीने में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट में इन विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा था कि इन विदेशी नागरिकों ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया.