दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 11, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 10:50 PM IST

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गई है. संक्रमण के कारण देश में 1,41,772 लोगों की मौत हुई है और 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं. 3,72,293 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.

COVID 19 news from across the nation
COVID 19 news from across the nation

हैदराबाद :पुणे स्थित जेन्नोवा एमआरएनए पर आधारित वैक्सीन विकसित कर रही है और इसे मानव परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है. एमआरएनए पद्धति पर आधारित यह पहली स्वदेशी वैक्सीन है जिसे मंजूरी मिली है.

भारत में कोरोना वायरस

शुक्रवार को देश में 29,398 नए मामले दर्ज किए गए जो 146 दिन में सबसे कम है. देश में अब भी 3.63 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाताय कि देश में ठीक होने की दर 94.84 प्रतिशत है.

दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है. बीते 10 दिनों में संक्रमित होने की दर पांच प्रतिशत के नीचे रही है. दिल्ली में हर रोज 70 हजार जांच किए जा रहे हैं, जो प्रति मिलियन देश में सबसे अधिक है.

महाराष्ट्र
बृहन्मुंबई महानगर पालिका शहर में कोविड-19 टीका वितरण के लिए 48 केंद्र बनाने पर विचार कर रही है. इससे शहर की 1.24 करोड़ की आबादी को टीका देने में मदद मिलेगी. शहर के 24 वॉर्डों में से हर वॉर्ड में दो से तीन टीका केंद्र होंगे.

बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि 'टीकाकरण शुरू होने के बाद, हम शहर के हर कोने में एक साथ वितरण शुरू करेंगे.'

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा अनुमानित कोविड -19 की दूसरी लहर के मद्देनजर दवा खरीदने के लिए 22.5 करोड़ रुपये की राशि अलग कर ली है.

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि 'हमने अगले 90 दिनों तक कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की है. रैपिड एंटीजन किट खरीदने के लिए 11.32 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं और अन्य 22.50 करोड़ रुपये दवा खरीद के लिए रखे गए हैं.'

पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य भर में 1 जनवरी 2020 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने नए साल तक सभाओं में लोगों की संख्या पर अंकुश को भी बढ़ाया है. पंजाब पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे राज्य में लोगों द्वारा, विशेष रूप से मैरिज हॉलों में, सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें.

मेघालय
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने सभी से आग्रह किया है जो पिछले पांच दिनों से उनके संपर्क में आए थे वह खुद को आइसोलेट कर लें.

Last Updated : Dec 11, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details