हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज से हैं.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है. राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गयी, जिससे यहां मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है.
उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई, जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है. छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई थी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,20,059 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 85 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,071 हो गई.
विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 4,362 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
बयान में बताया गया कि अब तक 16,80,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 90,997 है. अब तक 1,08,04,422 लोगों की जांच हो चुकी है.
राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.36 फीसदी है और मृत्यु दर 2.59 फीसदी है. मुंबई शहर में 940 नए मामले सामने आए और दिन में 18 लोगों की मौत हो गई. शहर में अब तक 2,82,821 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10,865 लोगों की मौत हो चुकी है.