हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 41,322 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 93,51,109 हो गए. वहीं इसी अवधि में और 485 लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या 1,36,200 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में 4,54,940 सक्रिय मामले हैं, जबकि 87,59,969 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. रिकवरी दर 93.68 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र
देश की टीका बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि कंपनी लिए यह एक खास दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र का दौरा किया.
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का शनिवार को दौरा किया और वहां मौजूद टीम के साथ बातचीत की, जिन्होंने प्रधानमंत्री को वैक्सीन विनिर्माण में आगे तेजी लाने को लेकर अभी तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी.
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोविड-19 के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते यहां शनिवार को निधन हो गया. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
सोलापुर जिले के पंढ़रपुर-मंगलवेधा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भालके की आयु 60 वर्ष थी. एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते उन्हें नौ नवंबर को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भालके ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था. तब वह कांग्रेस के विधायक थे.
तेलंगाना
दवा बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद में जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से वैज्ञानिक खोज और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने की प्रतिबद्धता मजबूती मिली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना वायरस के संभावित टीके कोवैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने के लिये जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र की यात्रा की.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से हमें टीके के लिए प्रेरणा मिली है. इससे वैज्ञानिक खोज, सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण तथा कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है.