हैदराबाद :भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45,882 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना मामलों की संख्या ने 90 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 84.28 लाख पहुंच गई है.
फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 90,04,365 हो गए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 584 लोगों की मौत हो गई है, जिससे संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,32,162 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर में गिरावट आई है और अब यह घटकर 1.46 प्रतिशत रह गई है.
गौरतलब है कि देश में अब कोरोना के 4,43,794 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जो संक्रमण के कुल आंकड़ों का 4.92 फीसदी है.
इस बीच भारत में कोरोना वायरस पर पहला पशु अध्ययन किया गया. यह अध्ययन आयुष मंत्रालय और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है.
आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह अध्ययन कोविड-19 के संदर्भ में देश की सबसे परिष्कृत अनुसंधान परियोजनाओं में से एक है.
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आप नेताओं और स्वयंसेवकों से जनता को मुफ्त मास्क वितरित करने का आग्रह किया है. दिल्ली सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया था.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि नए कोविड -19 मामलों की संख्या में कमी एक स्पष्ट संकेतक है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस का प्रसार कम हो रहा है.
मंत्री ने घोषणा की कि कोविड-19 रोगियों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में आरक्षित सामान्य, गैर-आईसीयू बेड पर सरकारी दरें लागू होंगी.
कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच कंटेनमेंट जोन में कोरना मामलों की संख्या 4,550 से अधिक हो गई है, जिसमें दक्षिण-पश्चिम जिले में अधिकतम 743 और उत्तर-पूर्व जिले में सबसे कम148 केस हैं.