हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन-चार महीनों में कोविड-19 का टीका तैयार हो जाएगा और सरकार ने सावधानीपूर्वक प्राथमिकता योजना तैयार की है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और 65 साल की आयु से अधिक के लोग सूची में सबसे ऊपर हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से 22.39 प्रतिशत दिल्ली में हुईं, जहां 131 मरीजों ने दम तोड़ा. इस तरह से पूरे देश में एक दिन में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुईं.
दिल्ली
दिल्ली में अब बिना मास्क के घूमना काफी महंगा पड़ सकता है. दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की राशि 4 गुना बढ़ाने का फैसला किया है. अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया गया है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक यह निर्णय गुरुवार से ही लागू कर दिया जाएगा. बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ यह जुर्माना किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न संगठनों से जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क बांटने की गुजारिश भी की है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस कार्रवाई का मकसद केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि सरकार दिल्ली में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाना चाहती है. इसलिए एक और जहां मास्क न लगाने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बड़े पैमाने पर मास्क वितरण भी किया जाएगा.
केरल
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,722 नए मामले सामने आए. हालांकि, अच्छी बात यह है कि इससे ज्यादा की संख्या में लोग रिकवर भी हुए. राज्य स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलेजा ने कहा कि बीते 24 घंटों में 67,017 सैंपलों के टेस्ट में 5,722 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 6,860 कोरोना संक्रमित रोगी रिकवर हो चुके हैं.
इस दौरान 26 कोविड रोगियों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1969 हो गया.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 53 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,873 हो गई.