हैदराबाद: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 81,37,119 हो गई है. देश में 5,82,649 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 74,32,829 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 59,454 मरीज ठीक हुए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 48,268 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 81,37,119 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से 551 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,21,641 हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.
दिल्ली
कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि यात्री एक नवंबर से सार्वजनिक परिवहन बसों की सभी सीटों पर यात्रा कर सकते हैं और सतर्क किया कि यात्रियों को फेस मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी बनाए रखना होगा.
हालांकि, गहलोत ने कहा कि किसी भी यात्री को बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मई में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में अधिकतम यात्रियों की संख्या 20 निर्धारित की थी.
उपराज्यपाल अनिल बैजल, जो दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष भी हैं, ने हाल ही में दिल्ली सरकार के सार्वजनिक परिवहन बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नये मामले सामने आये, जिससे प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 16,78,406 हो गयी है. इसी अवधि में 74 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 43,911 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम से अब तक 7,303 संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 15,10,353 हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमितों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है, जबकि मरने की दर 2.62 फीसद है. प्रदेश में संक्रमित होने की दर 18.72 प्रतिशत है.
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में फिलहाल 25,37,599 लोग अपने घरों में पृथकवास में हैं, जबकि 12,342 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1,23,585 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में शनिवार तक 80 लाख नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 8,23,348 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.