हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ठोस कदमों तथा समन्वित रणनीति की वजह से भारत प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के सबसे कम मामलों वाले देशों की सूची में लगातार बना हुआ है.
प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामलों का वैश्विक आंकड़ा 5,552 है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर यह आंकड़ा 5,790 है. अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और दक्षिण अफ्रीका में इसके मुकाबले काफी अधिक मामले हैं.
भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 संबंधी मौतों का आंकड़ा केवल 87 है जो वैश्विक औसत 148 से बहुत कम है.
मंत्रालय ने उल्लेख किया कि कोविड-19 प्रबंधन में लक्षित रणनीति और ठोस कदमों की वजह से भारत इस मामले में बेहतर स्थिति में है.
मंत्रालय के अनुसार भारत सर्वाधिक जांच करने वाले देशों में शामिल है. पिछले 24 घंटे में 10,66,786 नमूनों की जांच के साथ देश में अब तक 10.5 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मंत्री की पत्नी और उनके सुरक्षाकर्मी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा सचिवालय में शिक्षा विभाग शाखा सहित मंत्री के संपर्क में आए करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं.
शिमला से आने के बाद शिक्षा मंत्री एवं कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर का गुरुवार को कुल्लू दशहरा में भाग लेने का कार्यक्रम था. ऐसे में देवी-देवताओं के शिविरों में जाने से पहले एहतियातन तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री, उनकी पत्नी व पीएसओ होम आइसोलेट हो गए हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दशहरा से एक दिन पहले भी कुल्लू में कोरोना का टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन इसे पहले दो दिन पूर्व 27 अक्टूबर को शिमला में हुई कैबिनेट की बैठक के अलावा शिक्षा मंत्री कुल्लू दशहरा में कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्राइमरी संपर्क में आए करीब एक दर्जन लोगों की पहचान कर उनके सैंपल ले लिए हैं और इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है.
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में आज एक दिन में सबसे अधिक 3,945 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,21,873 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यहां एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.