दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54,366 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई. कुल मामलों में से 6,95,509 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं और 69,48,497 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से देश में 690 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,17,306 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Oct 23, 2020, 10:06 PM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विकसित की जा रही दवा 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के ट्रायल में 25,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. बता दें कि भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण पूरा किया जा चुका है. दो चरणों में मिली सफलता के बाद भारत बायोटेक ने देशभर के 25 से अधिक केंद्रों में 25,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है.

भारत में कोरोना

बिहार
बिहार में आज कोरोना वायरस के 1,093 नए मामले समाने आए हैं. जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,10,388 हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों को आंकड़ा बढ़कर 1034 हो गया है.

दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 1,500 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए शुक्रवार को आधारशिला रखी. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस अस्पताल में इस समय दो हजार बिस्तर हैं, जिनमें से सभी कोरोना वायरस रोगियों के लिए समर्पित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल के कोरोना यौद्धाओं की प्रशंसा भी की, जो या तो अपनी जान गंवा चुके हैं या अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं. अस्पताल परिसर में इस 25 मंजिला ब्लॉक की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे.

ओडिशा
ओडिशा में कोविड-19 के 1,793 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,887 हो गई. वहीं 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,214 हो गई. अधिकारी ने बताया कि 1,793 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,031 पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई.

खुर्दा में संक्रमण के सबसे ज्यादा 208 नए मामले सामने आए हैं. भुवनेश्वर इसी जिले में आता है. वहीं कटक में 160, अंगुल में 107 और मयूरभंज में 104 मामले सामने आए हैं.

राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,814 तक पहुंच गया.

वहीं इस अवधि में 1,815 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई, जिससे महामारी में मरने वालों की संख्या अब 1,814 हो गई है.

उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 359, जोधपुर में 174, बीकानेर में 134,अजमेर में 132, कोटा में 114, भरतपुर में 92 और पाली में 74 मौतें हुई हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,421 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,29,001 हो गई तथा छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,298 हो गई. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

राज्य में अब तक कुल 40,17,353 नमूनों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. 22 अक्टूबर को 38,484 लोगों की जांच की गई. राज्य में इस समय 20,377 लोग उपचाराधीन हैं.

यहां संक्रमण के कारण मृत्युदर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है. तेलंगाना में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90.53 प्रतिशत है, जबकि देशभर में यह दर 89.5 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details