दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - गोविंद करजोल

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 55,722 नए मामलों और 579 नई मौतों के साथ, सोमवार को भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई. इनमें से 7,72,055 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं. 66,63,608 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 1,14,610 की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Oct 19, 2020, 9:52 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,610 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि इस महीने दूसरी बार संक्रमण के नए मामले देश में 60,000 से नीचे दर्ज हुए हैं और करीब तीन महीने के बाद देश में एक दिन में मृतकों की संख्या 600 से कम रही.

देश में इससे पहले 13 अक्टूबर को 60,000 से कम नए मामले सामने आए थे. वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे है.

भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार अभी 7,72,055 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 10.23 फीसदी है.

राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.26 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है.

कर्नाटक
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल ने कहा है कि उनके परिवार के आठ लोग कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें उनके पुत्र डॉ. गोपाल करजोल भी शामिल हैं, जो पिछले 23 दिन से वेंटिलेटर पर हैं. करजोल ने अपने लंबे ट्वीट में प्रदेश के बाढ़ प्रभावित बगलकोट एवं कलबुर्गी जिले के बाढ़ की स्थिति की निगरानी के ​लिये लंबी यात्रा करने में अपनी अक्षमता के बारे में जानकारी दी.

उप मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा मेरे पुत्र डॉ. गोपाल करजोल पिछले 23 दिन से (कोरोना वायरस के कारण) वेंटिलेटर पर हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद मेरी पत्नी हाल ही में अस्पताल से आयी हैं. मैं स्वयं भी 19 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद संक्रमण मुक्त हुआ हूं. कुल मिलाकर मेरे परिवार के आठ सदस्य कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं.

गुजरात
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 996 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,60,722 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,646 पहुंच गई है. विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि 1,147 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,42,799 पहुंच गई है.

गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 88.85 प्रतिशत हो गई है. उसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 52,192 नमूनों का परीक्षण किया गया था. कुल 54,26,621 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

केरल
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 5,022 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,881 हो गई. वहीं इस अवधि में राज्य में 21 और संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर केरल में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,182 तक पहुंच गई है.

हालांकि, राहत की बात यह है कि इस अवधि में केरल में 7,469 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि इस समय केरल में 92,731 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि जो नये मामले सामने आए हैं उनमें 59 मरीज स्वास्थ्य कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 36,599 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से पूर्व में संक्रमित पाए गए 7,469 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके साथ ही राज्य में महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,52,868 हो गई है.

पश्चिम बंगाल
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को नो-एंट्री जोन घोषित किए जाएं.

गौरतलब है कि, कोविड-19 के मद्देनजर इस बार विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने आगंतुकों के आगमन पर रोक लगाते हुए आभासी (virtual) 'दर्शन' का प्रबंध किया है.

हालांकि, कई अन्य दुर्गा पूजा संघों का कहना है कि यह महोत्सव समावेशिता की भावना से ओतप्रोत है और आगंतुकों को पंडालों में आने से नहीं रोका जा सकता. उन्होंने भीड़ को संभालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

ओडिशा
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 1,982 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,70,346 हो गई. वहीं 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,152 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 1,982 नए मामलों में से 1,156 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई. खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 300 नए मामले सामने आए हैं. भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद कटक में 145 और अंगुल में 119 मामले सामने आए हैं.

असम
कोरोना प्रकोप के बीच असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व 21 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलने वाला है. हालांकि, खराब मौसम और सड़क की स्थिति के कारण काजीरंगा रेंज, कोहरा और पश्चिमी रेंज, बागोरी में पर्यटकों के लिए केवल जीप सफारी ही खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details