हैदराबाद :देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 62,211 नए मामले और 837 मौतें दर्ज हुई हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74,32,680 हो गई है. शुक्रवार के 63,371 मामलों और 895 मौतों की संख्या की तुलना में शनिवार को ग्राफ नीचे आया. इसके अलावा भारत में मामलों की संख्या दोगुनी होने का समय भी तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हो गया है. यह रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में गिरावट को दर्शाता है.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3,259 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,27,718 हो गया है. वहीं बीते 24 घंटों में सामने आए आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 5.85 फीसदी है.
अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर की बात करें तो यह 8.32 फीसदी है. चिंता की बात यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौत की घटनाओं में कमी नहीं दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 22 थी. आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 5981 पर पहुंच गया है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
असम
असम सरकार ने शनिवार की छठवीं ऊपर सभी कक्षाओं को शुरू करने का फैसला लिया है. कक्षा 8, 10 और 11 के छात्रों की कक्षाएं मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होंगी, जबकि कक्षा 6, 7, 9 और 12 वीं की कक्षाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होंगी.