हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 70 लाख के पार पहुंच गए हैं, जिनमें से संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 60 लाख से अधिक है. संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 86.17 प्रतिशत है. देश में संक्रमित लोगों की संख्या 13 दिन पहले 60 लाख के पार पहुंची थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 70,53,806 हो गए हैं. इसी अवधि में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को लोगों से बड़े जमावड़े से दूर रहने और आने वाले त्योहारों के मौसम में कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि कोई भी धर्म अथवा ईश्वर त्योहारों पर लोगों को भीड़ लगाने अथवा दिखावा करने को नहीं कहता.
मंत्री ने जनता से अनुरोध किया कि वह आने वाले त्योहारों के दौरान मेला और पंडालों में जाने के बजाय घर में ही अपने प्रियजनों के साथ उत्सवों का आनंद लें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई ही प्रत्येक व्यक्ति का पहला धर्म है और देश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते वायरस से निपटना और किसी भी कीमत पर लोगों की जान बचाना ही उनका धर्म है.
दिल्ली
कोरोना की रफ्तार दिल्ली में अब दिन-ब-दिन कम होती दिख रही है. बीते लगातार 11 दिनों से हर दिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले तीन हजार से कम हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2780 नए मामले सामने आए हैं. रविवार की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,09,339 हो गया है. वहीं बीते 24 घंटे में सामने आए आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 5.7 फीसदी हो गई है.
अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर की बात करें तो यह 8.54 फीसदी है. चिंता की बात यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौत की घटनाओं में कमी नहीं दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि, बीते दिन यह संख्या 48 थी. आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 5,769 पर पहुंच गया है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के लिए लोगों की खुले दिल से भागीदारी की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करना है या फिर लॉकडाउन में ही रहना है.