हैदराबाद: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 67,57,131 हो गई, जिनमें से 57,44,693 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर 85.02 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67,57,131 हो गई, जबकि 986 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,04,555 हो गई.
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 9,07,883 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.44 फीसदी है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार छह अक्टूबर तक 8,22,71,654 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से मंगलवार को 11,99,857 नमूनों की जांच हुई.
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने शहर के सिनेमाघरों, थियेटरों और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत तक सीट क्षमता के साथ फिर से खोले जाने की बुधवार को अनुमति दे दी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक इस तरह के प्रतिष्ठान शहर में कोविड-19 निरूद्ध क्षेत्र में बंद रहेंगे. डीडीएमए ने सभी साप्ताहिक बाजारों को तत्काल प्रभाव से खोलने की भी अनुमति दे दी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि सिनेमा हॉल को 15 अक्टूबर से फिर से खोले जाने की अनुमति दी जाएगी. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,578 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 14,80,489 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि 355 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 39,072 हो गई.
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, दूसरी ओर दिन में 16,715 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 11,96,441 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,44,527 है.
कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने मास्क न लगाने पर भारी जुर्माना लगाने का निर्णय लेने के कुछ दिन बाद, अर्थ दंड की राशि घटा दी है. शहरी क्षेत्रों में मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये की बजाय 250 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में अब पांच सौ रुपये की जगह सौ रुपये जुर्माना देना होगा.
जुर्माने की अत्यधिक राशि पर सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. सार्वजनिक जगहों पर पुलिसकर्मी कथित रूप से जुर्माना वसूलते नजर आ रहे थे, जिसकी वजह से सरकार की फजीहत हो रही थी.
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सरकार ने अपने हालिया आदेश में मास्क न लगाने पर शहरी क्षेत्रों में एक हजार रुपये तथा ग्रामीण इलाकों में पांच सौ रुपये जुर्माने का प्रावधान किया था. जनता के विरोध और विशेषज्ञों की राय जानने के बाद, शहरी क्षेत्रों में जुर्माने की राशि को एक हजार रुपये से घटाकर 250 रुपये और ग्रामीण इलाकों में पांच सौ रुपये से घटाकर सौ रुपये करने का निर्णय लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक स्वास्थ अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के तीसरे मंत्री और 68 सदस्यों वाली विधानसभा के 10वें सदस्य हैं, जो संक्रमण की चपेट में आए हैं.
अधिकारी ने बताया कि शिमला से चार बार भाजपा के विधायक निर्वाचित 68 वर्षीय मंत्री इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज (आईजीएमसी) में जांच में संक्रमित पाए गए.
इस बीच भारद्वाज ने एक बयान जारी करके कहा कि बुधवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई, लेकिन वह दो अक्टूबर से ही पृथकवास में हैं.
उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन छोटे बेटे में पांच अक्टूबर को संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे की जांच रिपोर्ट के संबंध में मीडिया के एक वर्ग में गलत खबरें आ रही हैं. मंत्री ने कहा कि छोटे बेटे में संक्रमण की पुष्टि होने पर चिकित्सक ने उन्हें पृथकवास में जाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि चिकित्सक ने उन्हें संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच कराने की भी सलाह दी थी.
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारद्वाज ने कहा कि मैं पिछले पांच दिन से घर में पृथकवास में हूं और संक्रमण मुक्त होते ही समाज की सेवा करने के लिए कार्यालय आने लगूंगा.
केरल
केरल के ऊर्जा मंत्री एम एम मणि के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वह कोविड-19 की चपेट में आने वाले राज्य के चौथे मंत्री हैं. मणि (75) ने फेसबुक पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और बताया कि वह यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं.
मणि ने उन सभी लोगों से जांच कराने और सतर्क रहने की गुजारिश की जो पिछले कुछ दिनों के दौरान उनसे मिले थे. इससे पहले वित्त मंत्री थॉमस इसाक, उद्योग मंत्री ईपी जयराजन और कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, तीनों मंत्री अब ठीक हो गए हैं.