दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - Coronavirus

दुनियाभर में कोरोना से रिकवर होने वालों का 21 प्रतिशत हिस्सा भारत से है. हालांकि, कोरोना के कुल वैश्विक मामलों का भारत 18.6 प्रतिशत साझा करता है. वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख के पर पहुंच गई है.

covid-19-news-from-across-the-nation
भारत में कोरोना

By

Published : Oct 3, 2020, 10:57 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या उच्चतम स्तर पर है. हालांकि, कुल कोरोना के मामलों में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

दुनियाभर में दर्ज की जाने वाली कुल रिकवरी में भारत का 21 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि भारत वैश्विक मामलों का 18.6 प्रतिशत साझा करता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में वैश्विक स्तर पर दर्ज कोरोना मामलों की संख्या सबसे अधिक (21.7 प्रतिशत) है, लेकिन कुल वैश्विक रिकवरी का 18.4 प्रतिशत साझा करता है.

भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 5.19 फीसदी हो गई है.

जैन ने कहा कि शुक्रवार को 56,258 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 2,920 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

जैन ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली सरकार ने निजी और सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक में 500 बेड के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड बेड की संख्या 1,000 तक बढ़ा दी है.

इस बीच, दिल्ली जेल विभाग ने सरकार से मौजूदा कोरोना स्थिति के मद्देनजर दोषियों को दी गई आपातकालीन पेरोल को एक महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.

झारखंड
झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार को रांची के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे.

जेएमएम के वरिष्ठ नेता अंसारी को कोरोना इलाज के लिए लगभग दो सप्ताह पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मेदांता अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को अंसारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. यानी वह कोरोना से ठीक हो गए थे.

महाराष्ट्र
मुंबई के धारावी में शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले दर्ज किए गए. इस झुग्गी बस्ती में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. धारावी में लगातार आठवें दिन कोरोना के मामले दोहरे अंकों में दर्ज किए गए हैं.

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में कुल मामलों की संख्या अब 3,217 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 164 है. यहां लोग तेजी से कोरोना से उबर रहे हैं. अब तक 2,762 लोग ठीक चुके हैं.

केरल
केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर शनिवार से धारा 144 लागू कर दी है. मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार से 31 अक्टूबर तक राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने की अनुमति नहीं होगी.

इस बीच, केरल में शनिवार को 4,476 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जो एक दिन में अब तक उच्चतम रिकवरी है. साथ ही शनिवार को 7,834 नए मामले दर्ज किए गए और 22 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कोरोना महामारी से 813 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details