दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - देश में कोरोना

देश में पिछले 24 घंटे में 86,821 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इस अवधि के दौरान 1,181 मौतें हुई हैं. देश में संक्रमण के कुल मामले 63,12,584 हो गए. दर्ज किए गए कुल मामलों में से 9,40,705 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं. वहीं 52,73,201 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 98,678 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. देश में पिछले 24 घंटे को दौरान 85376 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Oct 1, 2020, 10:51 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के 86,821 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है.

आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,584 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 98,678 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,40,705 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 14.90 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना

कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत रह गई है.

दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3037 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,82,752 हो गया है, वहीं पिछले 24 घंटे में सामने आए आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 5.48 फीसदी है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर की बात करें तो यह 9.02 फीसदी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान ही 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि, बीते दिन यह संख्या 41 थी. आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 5401 पर पहुंच गया है, वहीं कोरोना से हो रही मौत की दर दिल्ली में अब घटकर 1.91 फीसदी हो गई है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 16,476 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस से 394 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 14,00,922 हो गए, जिनमें 37,056 मौतें और 11,04,426 डिस्चार्ज शामिल हैं. सक्रिय मामले 2,59,006 हैं.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 6,751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 41 लोगों की मौत हो गई है.

पंजाब
पंजाब में आज कोरोना के 1,317 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 45 मौतें दर्ज की गई, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,15,151 हो गई है, जिसमें 15,763 सक्रिय मामले और 3,451 मौतें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगरा जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों को 15 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है. स्कूल और कॉलेज प्रबंधन ने उम्मीद जताई थी कि सामान्य कक्षाएं एक अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मंदिरों के पुजारी इस बात से निराश हैं कि अधिमास में उन्हें पूजा पाठ करने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि अधिमास तीन साल में एक बार आता है और ये अशुभ माना जाता है. इस बीच, आगरा में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 5,760 हो गई, जिसमें से 4,875 मरीज ठीक हो गए हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में कोविड-19 की टेस्टिंग 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई. इस बीच राज्य में नए संक्रमण से ज्यादा रिकवरी देखी गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 54,443 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद जांच के लिए लिए गए नमूनों की संख्या 30,50,444 हो गई है. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी नहीं दी कि इनमें से कितने आरटी-पीसीआर टेस्ट हैं और कितने एंटीजेन.

तेलंगाना सरकार की इस बात के लिए आलोचना की जा रही थी कि वहां कम टेस्टिंग हो रही है, जिसके बाद सरकार ने पिछले दो महीनों में नमूनों की जांच की संख्या बढ़ा दी. राज्य में इस वक्त 17 सरकारी अस्पताल और 43 निजी अस्पतालों में कोविड-19 के टेस्ट किए जा रहे हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,214 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1,93,600 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 8 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,135 हो गई है. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय आंकड़े 1.56 फीसदी के मुकाबले काफी कम है. राज्य में एक दिन में 2,474 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए. इसके साथ ही रिकवर होने वालों की कुल संख्या 1,63,407 हो गई है. यहां रिकवरी रेट बढ़कर 84.40 फीसदी हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत 83.51 फीसदी से बेहतर है.

ओडिशा

ओडिशा में कोरोना वायरस के 3,615 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़कर 2,22,734 पहुंच गई है. राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 859 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details