हैदराबाद :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,589 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 776 लोगों की मौत हुई है.
भारत ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 61 लाख के आंकड़े को पार कर लिया. अब तक कुल 96,318 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में रिकवरी मरीजों की संख्या लगभग 84,877 है. कोविड के सक्रिय मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.
नई दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने प्रत्येक निजी और सरकारी अस्पतालों में 500 बेड सुरक्षित रखने के लिए कहा. दिल्ली में 1,000 कोविड 19 बेड की संख्या बढ़ा दी गई है.
निजी अस्पतालों को कोविड रोगियों के लिए 80 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश पर चुनौती देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उच्च न्यायालय में निर्णय की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
इस बीच कोविड -19 और डेंगू से पीड़ित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
तमिलनाडु
कोरोना वायरस के प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच तमिलनाडु सरकार ने कुछ और छूट के साथ कोविड-19 लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.