हैदराबाद :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. पोर्टल पर कोरोना वायरस बीमारी की सभी नवीनतम जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वेब पोर्टल पर भारत में संभावित कोरोना वैक्सीन पर अनुसंधान विकास, क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़े जारी किए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत में पहला टीका 2021 की पहली तिमाही तक उपलब्ध होगा.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के 100 साल के समय के इतिहास को भी जारी किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को देशभर में कोरोना के 82,170 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई है. फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 60,74,703 है, जबकि महामारी ने अब तक 95, 542 लोगों की जान ले ली है.
दिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जो कोरोना वायरस और डेंगू से पीड़ित हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है.
उन्होंने कहा मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मैं एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी ले लूंगा.
बता दें कि, हालत बिगड़ने के बाद पिछले हफ्ते सिसोदिया को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तीन दिन पहले प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है. सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
महाराष्ट्र
कोरोना वायरस के प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अक्टूबर के पहले सप्ताह से डाइन-इन रेस्तरां सुविधा की अनुमति दी है. रेस्तरां के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया है कि वह रेस्त्रां को अनुमति देने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. यदि एसओपी को अंतिम रूप दिया जाता है और उन्हें मंजूरी दे दी जाती है, तो वह इसकी इजाजत दे सकते हैं.
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई की झुग्गी बस्ती में धारावी में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए.
राजस्थान