दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 88,650 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से 1,124 मौतें हुईं हैं. देश में कुल आंकड़े रविवार को 60 लाख के करीब पहुंच गए. देश में दर्ज किए गए कुल 59,92,532 मामलों में से 9,56,402 मामले सक्रिय हैं. वहीं अब तक 49,41,627 रोगी इससे उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 94,503 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 27, 2020, 11:03 PM IST

हैदराबाद: भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88,650 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए है. वहीं, देश में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88,650 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 59,92,532 हो गए हैं. वहीं 1,124 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 94,503 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 9,56,402 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना

देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कुल 7,12,57,836 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 9,87,861 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि भारत की आबादी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है, लिहाजा संक्रमण से निपटने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने की जरूरत है. हर्षवर्धन ने उपासना स्थलों पर भी मास्क लगाने पर जोर दिया.

उत्तराखंड
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह हरिद्वार व ऋषिकेष के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में क्वारंटाइन हैं.

उमा भारती ने ट्वीट करते हुए बताया, मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे तीन दिन से हलका बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधि-निषेध एवं सोशल डिस्टेिंसग का पालन किया, फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं.

उन्होंने बताया है कि मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम कुंज में क्वारंटाइन हूं, जो कि मेरे परिवार के जैसा है. चार दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी.

उमा भारती ने संपर्क में आए लोगों से कहा है, मेरे इस ट्वीट को मेरे संपर्क में आये हुए भाई-बहन पढ़ें या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरतें.

रविवार को प्रदेश में 764 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47,045 पहुंच गया है, जबकि 35,672 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में हुई 8 मौतों के बाद अब तक प्रदेश में 574 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अभी भी 10,799 एक्टिव केस हैं. वहीं, आज 813 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

बिहार
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव अजय कपूर, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन एवं दीपक नेगी के खिलाफ यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने, हवाई अड्डा परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर उसे राजनीतिक सभा की शक्ल देने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज की गई है.

दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की मृत्यु दर पिछले 10 दिनों में एक फीसदी से भी नीचे रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच में की गई वृद्धि की वजह से मामले बढ़े हैं. जैन ने कहा कि शनिवार को 3,372 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 24 घंटे में 4,476 मरीज ठीक हुए.

उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 46 संक्रमितों की मौत हुई, जो करीब 70 दिनों में सबसे ज्यादा है.

मंत्री ने कहा कि हम एक दिन की संख्या नहीं देखते हैं. पिछले 10 दिनों की औसत मृत्युदर 0.94 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों ने दम तोड़ा है, वे एक दिन में संक्रमित नहीं पाए गए थे. वे 15-20 दिन पहले संक्रमित पाए गए थे, इसलिए हम 10 दिन का औसत लेते हैं.

जैन ने कहा कि दिल्ली में मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत है. पिछले चार-पांच दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में बेड खाली हुए हैं और फिलहाल 55 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का दैनिक ऑडिट करने के लिए तीन सदस्य समिति गठित की थी.

जैन ने कहा कि इस समिति ने सभी अस्पतालों का दौरा किया और रिपोर्ट संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि कुछ खामियां थी, जिन्हें दुरुस्त कर दिया गया. एक वक्त था जब मुत्यु दर चार प्रतिशत होती थी, लेकिन यह पिछले 10 दिनों में एक फीसदी से नीचे बनी हुई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3292 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 2 लाख 71 हजार 114 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के 42 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. साथ ही कोरोना मृतकों की कुल संख्या 5235 पहुंच गई है. दिल्ली में अभी कोरोना के 29,228 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 2 लाख 36 हजार 651 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

कर्नाटक

कर्नाटक कांग्रेस के नेता एवं विधायक दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं, इसलिए 10 दिन के लिए पृथकवास में रहूंगा. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और आवश्यक सावधानी बरतें.

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह लोगों की शुभकामनाओं के कारण जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

राव ने कल रात कर्नाटक विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लिया था.

कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में तमिलनाडु, गोवा और पुडुचेरी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details