हैदराबाद: भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88,650 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए है. वहीं, देश में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88,650 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 59,92,532 हो गए हैं. वहीं 1,124 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 94,503 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 9,56,402 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है.
देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है.
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कुल 7,12,57,836 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 9,87,861 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि भारत की आबादी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है, लिहाजा संक्रमण से निपटने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने की जरूरत है. हर्षवर्धन ने उपासना स्थलों पर भी मास्क लगाने पर जोर दिया.
उत्तराखंड
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह हरिद्वार व ऋषिकेष के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में क्वारंटाइन हैं.
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए बताया, मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे तीन दिन से हलका बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधि-निषेध एवं सोशल डिस्टेिंसग का पालन किया, फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं.
उन्होंने बताया है कि मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम कुंज में क्वारंटाइन हूं, जो कि मेरे परिवार के जैसा है. चार दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी.
उमा भारती ने संपर्क में आए लोगों से कहा है, मेरे इस ट्वीट को मेरे संपर्क में आये हुए भाई-बहन पढ़ें या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरतें.
रविवार को प्रदेश में 764 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47,045 पहुंच गया है, जबकि 35,672 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में हुई 8 मौतों के बाद अब तक प्रदेश में 574 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अभी भी 10,799 एक्टिव केस हैं. वहीं, आज 813 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
बिहार
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई.