हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी का मुकाबला करने में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए, और वैश्विक समुदाय को आश्वासन दिया कि भारत अपनी उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग करके पूरी मानव जाति की घातक बीमारी से लड़ने में मदद करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 8 से 9 महीनों में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र कहां है? इसकी प्रभावी प्रतिक्रिया कहां है?
इस बीच भारत ने पिछले 24 घंटों में 85,362 मामले दर्ज किए. इसके साथ देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 59 लाख के पार हो गई है. इसके अलावा महामारी के कारण 1089 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों का आंकड़ी 93,379 हो गया.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में भारत में 9,60,969 सक्रिय मामले हैं, जबकि 48,49,585 लोगों का इलाज और छुट्टी दी गई है.
देश में रिकवरी दर 82.14 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 मामले की मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली
कोरोना वायरस बीमारी और डेंगू का इलाज करवा रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत में सुधार हो रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, सिसोदिया को साकेत के निजी मैक्स अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से बाहर सामान्य वार्ड में ले जाने की संभावना है.
अधिकारियों ने कहा कि 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी के नेता को शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई, जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है.
राजस्थान
कोरोना मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के कारण शनिवार को जोधपुर में सप्ताहांत का लॉकडाउन शुरू किया गया. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति के बारे में लोगों को जागरूक करने लिए कुछ हिस्सों में मार्च निकाला और उनसे घरों में रहना की अपील कीय
शहर ने पिछले दो दिनों में 1,200 के करीब मामलों की सूचना दी है, जिससे उसके स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे पर भारी दबाव पड़ा है. इस महीने शहर में कोविड-19 के कारण 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
ओडिशा
ओडिशा में शनिवार को कोरोना को 4,356 मामले दर्ज किए. इनमें से 2,529 मामले राज्य के विभिन्न पृथक केंद्रों में दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,05,452 हो गई हैं. इसके अलावा संक्रमण के कारण 16 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे तटीय राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 783 पहुंच गई है.
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक खुर्दा जिले में सबसे अधिक 902 नए मामलों का दर्ज किए गए, इसके बाद कटक में 409, और अंगुल में 197. पंद्रह अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए.
उत्तराखंड
प्रदेश में शनिवार को 949 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46,281 पहुंच गया है. शनिवार को 1007 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अबतक कुल 34,649 मरीज रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 566 हो गया है.
रुद्रपुर जिला अस्पताल से तीन, और अस्थायी जेल से एक कैदी के फरार हो गये हैं. चारों फरार कैदी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. इन्हें सितारगंज सेंट्रल जेल से इलाज के लिए रुद्रपुर शिफ्ट किया गया था. इनमें से तीन कैदी जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड से फरार हुए हैं और चौथा कैदी अस्थायी जेल से फरार हुआ है. दरअसल, खटीमा की सेंट्रल जेल में 200 से अधिक कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से 100 से अधिक कैदियों को अस्थायी जेल रुद्रपुर में रखा गया था. कुछ संक्रमित मरीजों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था.