हैदराबाद: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 45 लाख के पार चले गए. वहीं 1,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 35 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं, जबकि 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मृत्यु दर गिरकर 1.67 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,43,480 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 20.68 प्रतिशत है.
भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 10 सितंबर तक कोविड-19 के लिए 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,63,542 नमूनों की जांच गुरुवार को ही की गई.
उत्तराखंड
अब उत्तराखंड आने वाले लोग बॉर्डर पर अपना RT-PCR टेस्ट कर सकेंगे. अनलॉक-4 के क्रम में मुख्य सचिव कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को खुद ही इसका भुगतान करना होगा. इसमें अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि केंद्र की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराए.
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाए थे और इलाज के बाद दो पहले ही घर लौटे थे. इसी दौरान रूटीन चेकअप के दौरान जब बंशीधर भगत दून अस्पताल गए तो डॉक्टरों ने उन्हें दोबारा भर्ती होने की सलाह ही, जिसके बाद बंशीधर भगत दोबारा अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
उत्तराखंड में शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 995 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29,221 तक पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 645 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 388 तक पहुंच गया है.
छत्तीसगढ़
राज्य के बेमेतरा जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में 13 सितंबर से 20 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन किया गया है. कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने इसका आदेश जारी किया है. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है. सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने घर से कामकाज करेंगे. सरकारी कामकाज लॉकडाउन से प्रभावित नहीं होंगे. वहीं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्य करने के लिए कार्यालय बुलाया जा सकता है.
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में प्रतिदिन 2500 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
झारखंड
राज्य के बोकारो जिले के सदर अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट कराने आई गर्भवती महिला के गले में टेस्ट किट टूटकर फंस गया, जिसके बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सभी डॉक्टर्स भी परेशान हो गए. मामले की जानकारी बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को दी गई, जिसके बाद सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच भेजा. मामले के बाद महिला और उसका परिवार परेशान है.
महिला के गले से टूटा हुआ किट निकालने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन किट को नहीं निकाला जा सका. जानकारी के मुताबिक महिला उमा देवी चास फलमंडी की रहने वाली है. डॉ अशोक कुमार पाठक ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है. वहीं सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि इसे हम लापरवाही नहीं मान सकते हैं, इसमें टेक्नीशियन को सावधानी से काम करना चाहिए था, यह कोई बड़ी गंभीर बात नहीं है, इससे बिना किसी ऑपरेशन से भी निकाला जा सकता है.
ओडिशा
ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,996 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,43,117 हो गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 3,991 नए मामले सामने आए थे.
उन्होंने बताया कि 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या भी बढ़कर 605 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,359 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए. वहीं अन्य 1,637 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए.
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 34,458 लोगों का इलाज जारी है और 1,08,001 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के 23.23 लाख नमूनों की जांच की गई है.