दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - अनूप मिश्रा कोरोना संक्रमित

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,70,128 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण 1,115 लोगों की मौत हो गई. भारत में मंगलवार को 75,809 दर्ज नए मामलों के साथ गिरावट देखने के एक दिन बाद बुधवार को फिर 89,706 मामलों के साथ वृद्धि देखने को मिली है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 9, 2020, 10:27 PM IST

हैदराबाद : देश में बुधवार को कोविड-19 के 89,706 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 43 लाख के पार चले गए. वहीं 33,98,844 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,128 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है.

भारत में कोरोना

वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.69 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार देश में 8,97,394 लोगों का अब भी कोरोना संक्रमण के लिए इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 20.53 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ सितंबर तक 5,18,04,677 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,54,549 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने कहा कि एस्ट्राजेनेका के कोविड- 19 से प्रतिरणक्ष के लिए विकसित किए जा रहे टीके का भारत में परीक्षण जारी है इसमें कोई समस्या सामने नहीं आई है. सीरम इंस्टीट्यूट का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है, जबकि एस्ट्राजेनेका इसका परीक्षण रोक दिया है. उसने ब्रिटेन में परीक्षण के दौरान यह टीका लेने वाले एक के बीमार पड़ने के बाद परीक्षण रोकने का कदम उठाया है.

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि ब्रिटेन में चल रहे परीक्षण के बारे में हम कुछ ज्यादा नहीं कह सकते हैं. कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा, लेकिन जहां तक भारत में चल रहे परीक्षण की बात है यह जारी है और इसमें कोई समस्या सामने नहीं आई है.

सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका के साथ कोविड- 19 टीके की एक अरब खुराक का उतपादन करने के लिए विनिर्माण भागीदारी की हुई है. यह टीका आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में आज 2,545 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50,114 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 407 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में 26,915 सक्रिय मामले हैं.

ओडिशा
ओडिशा में आज कोरोना के 3,748 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 135,130 हो गई है तो वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 580 हो गई है. राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या102,185 पहुंच गई है.

झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में मृतकों की संख्या 503 पर पहुंच गई, वहीं संक्रमण के 2652 नए मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 55,296 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग की दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 55,296 मरीजों में से 39,362 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 15,431 अन्य मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 503 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम में सर्वाधिक 475 जबकि रांची में 210, हजारीबाग में 210, बोकारो में 335, कोडरमा में 294, सराईकेला में 248, धनबाद में 192 और पश्चिम सिंहभूम में 127 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.0

इसके अलावा अकेले पूर्वी सिंहभूम में ही पांच लोगों की, रांची में भी पांच, धनबाद में चार और पश्चिम सिंहभूम में दो व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की भारी भीड़ जुटाते हुए भाजपा की निकाली गई नर्मदा कलश यात्राओं के दौरान कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन पर तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निकाली गईं इन यात्राओं में कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन के लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन की जानकारी मिली है.

उन्होंने बताया कि इस जानकारी पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत मंगलवार रात तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 1869 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 79,192 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित 31 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1640 हो गया है. 1341 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 59,850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 17,702 मरीज एक्टिव हैं.

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिश्रा को कुछ दिन पहले से फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी. जिसके चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details