दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों के तहत मेट्रो रेल को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, जबकि 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी. स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. हालांकि कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है. गृह मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश में कहा कि राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किए बगैर निरुद्ध क्षेत्रों के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Aug 29, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 7:48 AM IST

हैदराबाद :देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए. वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं, जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं. वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गई है.

देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना

देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे, वहीं 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 अगस्त तक 4,04,066,09 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,28,761 नमूनों की जांच शुकवार को की गई.

दिल्ली
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गत 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के परिचालन को सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से बहाल करने मंजूरी मिल गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से खुश हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी. अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जाने के बाद मेट्रो की कार्य पद्धति और आम जनता द्वारा इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस की टीम में शामिल रहे एक आईपीएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के सभी अन्य सदस्य इस वायरस से संक्रमित हैं.

पुलिस अधिकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी को घर में ही पृथक-वास में रखा गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस के दो आईपीएस अधिकारी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

इस महामारी के चलते अब तक मुंबई पुलिस के 62 कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं और लगभग 450 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शनिवार को कोरोना संक्रमित पाये गए, मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

औद्योगिक विकास मंत्री महाना ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

उन्होंने कहा, 'डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें.

वहीं उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने शनिवार को 14 दिन के लिए गृह पृथक-वास में भेज दिया.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित दो कैबिनेट मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शनिवार को अपनी ओर से पृथकवास में चले गए. उन्होंने यह कदम उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उठाया.

उनके जनसंपर्क अधिकारी तेजेंद्र नेगी ने बताया कि अग्रवाल दो दिन पहले भगत के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिन में अग्रवाल कोविड-19 जांच कराएंगे, लेकिन अभी एहतियातन वह अपनी ओर से पृथकवास में चले गए हैं.

वहीं उत्तराखंड के भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत ने शनिवार को बताया कि जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. भगत ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

अल्मोड़ा में 34 आईटीबीपी के जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. सभी जवानों को आईटीबीपी की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है. अल्मोड़ा सीएमओ सविता ह्यांकी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा के कोसी में स्थित आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय में बीते दिन सभी जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 34 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

हरियाणा
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. भाजपा-जेजेपी की सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक सिंह ने बुधवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के ठीक पहले कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिसमें वह संक्रमणरहित पाए गए थे, लेकिन सत्र के बाद उनमें संक्रमण के लक्षण नजर आने लगे तो उन्होंने फिर से जांच करवाई.

विधायक ने ट्वीट किया कि मैंने फिर से कोविड-19 जांच करवाई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. मेरी सेहत ठीक है लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर मैं घर में पृथकवास में रह रहा हूं.

गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को दावा किया कि गणेश चतुर्थी के बाद से तटीय राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों ने त्योहार के दौरान सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया. सावंत ने कहा कि मामलों में इजाफा हुआ है, क्योंकि लोगों ने त्योहारों के दौरान मास्क नहीं पहने या सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया.

गोवा में अब तक कोविड-19 के 16,006 मामले आ चुके हें और 175 मौतें हुई हैं.

केरल
उत्तर केरल के एक मेडिकल कॉलेज से 110 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गई हैं. वह देश में संक्रमण से मुक्त होने वाली सबसे उम्रदराज मरीजों में से एक हैं.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि मलप्पुरम जिले की रंदाथानी वरियाथ पाथु नामक महिला राज्य में सबसे अधिक उम्र की मरीज हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं.

ओडिशा
ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत हो गई, जो राज्य में एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है. इनके साथ राज्य में मृतकों की संख्या 470 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों में कम से कम 3,252 नये मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 97,920 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मौत के नये मामलों में से बालेश्वर, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर और मलकानगिरी में दो-दो मामले तथा बारगढ़, जाजपुर, पुरी और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक मामले सामने आए हैं.

ओडिशा में अब तक सामने आये मौत के 470 मामलों में से 185 गंजाम से आए हैं.

खुर्दा जिले में सर्वाधिक 762 नये मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में, 1,987 मामले पृथकवास केंद्रों में पाए गए, जबकि 1,265 लोग मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

ओडिशा में इस समय 29,571 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 67,826 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं.

Last Updated : Aug 30, 2020, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details