दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 27, 2020, 10:08 PM IST

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, जिससे देश में गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार चली गई. वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई. इसी अवधि में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई.

भारत में कोरोना

देश में अब तक 25,23,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई.

आंकड़ें के अनुसार देश में अब 7,25,991 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी और 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 26 अगस्त तक 3,85,76,510 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 9,24,998 नमूनों की जांच बुधवार को हुई.

दिल्ली
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1840 नए मामले सामने आए हैं, यह बीते 47 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,67,604 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 4369 है. दिल्ली में अभी कोरोना के 13,208 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 1,50,027 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में आज 14,718 नए मामले सामने आए हैं और 355 की मौत हुई है. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,33,568 हो गई है, जिसमें 5,31,563 रिकवर और 23,444 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,78,234 है.

राजस्थान
राज्य में एक महीने से ज्यादा समय तक चले सियासी उठापटक के बाद यह पहली बार कैबिनेट की बैठक बुधवार से गुरुवार तक 4 बार री-शिड्यूल होने के बाद स्थगित कर दी गई. बैठक में कोरोना से जुड़े राहत कार्यों और अन्य कार्यों के लिए सीएम से लेकर मंत्रियों और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के एक दिन की वेतन काटने का निर्णय होना था.

जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में आज कोविड-19 के 655 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 35,135 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से 14 और मौतें होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 671 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि जम्मू में तीन लोगों की मौत हुई. केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 671 हो गई है.

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 655 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 35,135 हो गई.

मध्य प्रदेश

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 1,317 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 58,181 हो गई है. वहीं प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1306 हो गया है. 1207 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 44,453 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,422 मरीज एक्टिव हैं.

ओडिशा
ओडिशा में कोविड-19 के 3,384 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90,000 के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 448 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 90,986 हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि नए मामले सभी 30 जिलों में सामने आए, जबकि सात लोगों की मौत चार जिलों में हुई. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,128 मामले पृथक-केन्द्रों और अन्य 1,256 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने से महामारी की चपेट में आए.

कर्नाटक
कर्नाटक में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,386 मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3.09 लाख पहुंच गई. विभाग के अनुसार एक दिन में राज्य में 7,866 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं.

राज्य में गुरुवार को संक्रमण से 141 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,232 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details