हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है. मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.
दिल्ली
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 1693 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना पॉजिटिव लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार अब रोजाना 40 हजार कोरोना टेस्ट करवाएगी. दिल्ली में रोजाना करीब 20 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर इनकी संख्या बढ़ाकर दोगुनी यानी 40 हजार कर दी जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है. दिल्ली में सभी पैरामीटर्स अच्छे हो रहे हैं. मौतें भी कम हो रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इन्हें ज्यादा बढ़ने नहीं देना है. इसके लिए दिल्ली सरकार टेस्ट की संख्या बढ़ाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 हजार से अधिक बेड फिलहाल खाली हैं. दिल्ली के अस्पतालों में करीब 37 सौ कोरोना रोगी भर्ती हैं, जिनमें से 29 सौ दिल्ली के हैं और 800 दिल्ली के बाहर से आए रोगी हैं.