दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - देश में कोरोना

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Aug 20, 2020, 9:45 PM IST

हैदराबाद : भारत में एक दिन में कोरोना के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई.

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई. मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है. अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

भारत में कोरोना

देश में सात अगस्त को कोरोना के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 अगस्त तक 3,17,42,782 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,01,518 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई.

दिल्ली
दिल्ली में किए गए दूसरे सीरो सर्वे के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस सर्वे में पता लगा है कि 29.1 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनके शरीर में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले एंटीबॉडी हैं. पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार लगभग छह फीसदी ज्यादा लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज पाई गई है. दिल्ली की आबादी लगभग दो करोड़ है. दिल्ली में यह सर्वे एक अगस्त से सात अगस्त के बीच किया गया. इस दौरान दिल्ली के सभी 11 जिलों से लोगों के सैंपल लिए गए.

एंटीबॉडी उन व्यक्तियों के शरीर में पाए जाते हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके हैं. सर्वे के मुताबिक स्वस्थ हो चुके इन लोगों को कभी पता ही नहीं लगा कि वे कोरोना संक्रमित भी हुए थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में सीरो सर्वे के लिए 15,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 28.3 प्रतिशत पुरुषों और 32.2 प्रतिशत महिलाओं में एंटीबॉडी मिले हैं. सर्वे में सभी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था.

जिन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई उनमें सबसे बड़ी संख्या 18 साल तक के बच्चों की है. 34 प्रतिशत से अधिक बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई है. हालांकि यह अभी भी हर्ड इम्यूनिटी के लेवल तक नहीं पहुंचा है, इसलिए जो लोग बचे हैं उनको संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बार के परिणाम में देखने को मिला है कि जिस इलाके में पिछली बार लोगों में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी मिले थे, वहां के लोगों में इस बार सबसे कम एंटीबॉडी मिले हैं. वहीं पिछली बार जहां सबसे कम लोगों में एंटीबॉडी मिले थे, वहां इस बार सबसे ज्यादा हैं.

हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,472 हो गई है. इसमें 1,343 सक्रिय मामले, 3,066 रिकवर और अब तक 21 मौतें शामिल हैं.

बिहार
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,210 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 568 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जो छह सितंबर तक के लिए लागू है. पिछले लॉकडाउन में जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बार भी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है.

राजस्थान
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के 690 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65979 पहुंच गया. वहीं पांच लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 915 पहुंच गया है.

झारखंड
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 967 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 26,300 पहुंच गया है. इनमें कुल 16,566 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक 50,2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 411 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,636 पहुंच चुका है, जबकि, 9,433 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 50 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3,966 एक्टिव केस हैं. आज 301 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 69.18% है. वहीं, प्रदेश में 187 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.

त्रिपुरा
त्रिपुरा में गुरुवार को कोविड-19 के 190 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,853 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामले आने के साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,205 हो गई है, जबकि 5,565 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी के मुताबिक, 18 कोरोना मरीजों ने दूसरे राज्यों में प्रवास किया है.

राज्य में अब तक इस संक्रमण से कुल 65 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अब तक 2,30,719 नमूनों की जांच की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details