हैदराबाद : देश भर में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. वैज्ञानिक और चिकित्सा विशेषज्ञ दिन-रात काम कर रहे हैं, ताकि संक्रमण से निपटने के लिए एक प्रभावी टीका विकसित किया जा सके. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोग कोरोनो वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अधिक कमजोर हैं, इसलिए उन्होंने सही और सुरक्षित भोजन ग्रहण कर प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
नई दिल्लीः दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने बुधवार को फैसला किया कि राजधानी में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना जरूरी है. इसके लिए अधिकारियों ने प्रतिबंधों में ढील दी. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में फिर से कोरोना के लक्षण वाले रोगियों के लिए पोस्ट-कोविड क्लीनिक शुरू करेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे.