हैदराबाद : कोरोना महामारी के बीच भारत 15 अगस्त को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र उन सभी डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है जो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारे राष्ट्र के आदर्श सेवा-योद्धा हैं. इन कोरोना योद्धाओं की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है. ये सभी योद्धा अपने कर्तव्य की सीमाओं से ऊपर उठकर, लोगों की जान बचाते हैं और आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं.
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में, जीवन और आजीविका दोनों की रक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है. हमने मौजूदा संकट को सबके हित में, विशेष रूप से किसानों और छोटे उद्यमियों के हित में, समुचित सुधार लाकर अर्थव्यवस्था को पुन: गति प्रदान करने के अवसर के रूप में देखा है.'
राष्ट्रपित ने कहा कि सार्वजनिक अस्पतालों और प्रयोगशालाओं ने कोविड-19 का सामना करने में अग्रणी भूमिका निभाई है. सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के कारण गरीबों के लिए इस महामारी का सामना करना संभव हो पाया है. इसलिए, इन सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक विस्तृत व सुदृढ़ बनाना होगा.
कोविंद ने कहा कि कोरोना वायरस मानव समाज द्वारा बनाए गए कृत्रिम विभाजनों को नहीं मानता है. इससे यह विश्वास पुष्ट होता है कि मनुष्यों द्वारा उत्पन्न किए गए हर प्रकार के पूर्वाग्रह और सीमाओं से, हमें ऊपर उठने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की तरह, इस महामारी ने भी यह चेतना जगाई है कि विश्व-समुदाय के प्रत्येक सदस्य की नियति एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है. मेरी धारणा है कि वर्तमान संदर्भ में 'अर्थ-केंद्रित समावेशन' से अधिक महत्व 'मानव-केंद्रित सहयोग' का है.
दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1192 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 790 मरीज ठीक भी हुए. दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 50 हजार 652 मामले सामने आए हैं, इसमें से 1,35108 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 4178 तक पहुंच गया है.
राजस्थान
राज्य में 1,278 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 58,692 है जिसमें 13,949 सक्रिय मामले, 41,963 रिकवर मामले और 846 मौतें शामिल हैं.
मुंबई
मुंबई में शुक्रवार को 979 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामलों की संख्या 1,28,550 हो गई है जिसमें 1,01,861 रिकवर/ डिस्चार्ज, 19,354 सक्रिय मामले और 7,035 मौतें शामिल हैं.