दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 942 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Aug 14, 2020, 9:57 PM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी के बीच भारत 15 अगस्त को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र उन सभी डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है जो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारे राष्ट्र के आदर्श सेवा-योद्धा हैं. इन कोरोना योद्धाओं की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है. ये सभी योद्धा अपने कर्तव्य की सीमाओं से ऊपर उठकर, लोगों की जान बचाते हैं और आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में, जीवन और आजीविका दोनों की रक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है. हमने मौजूदा संकट को सबके हित में, विशेष रूप से किसानों और छोटे उद्यमियों के हित में, समुचित सुधार लाकर अर्थव्यवस्था को पुन: गति प्रदान करने के अवसर के रूप में देखा है.'

राष्ट्रपित ने कहा कि सार्वजनिक अस्पतालों और प्रयोगशालाओं ने कोविड-19 का सामना करने में अग्रणी भूमिका निभाई है. सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के कारण गरीबों के लिए इस महामारी का सामना करना संभव हो पाया है. इसलिए, इन सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक विस्तृत व सुदृढ़ बनाना होगा.

कोविंद ने कहा कि कोरोना वायरस मानव समाज द्वारा बनाए गए कृत्रि‍म विभाजनों को नहीं मानता है. इससे यह विश्वास पुष्ट होता है कि मनुष्यों द्वारा उत्पन्न किए गए हर प्रकार के पूर्वाग्रह और सीमाओं से, हमें ऊपर उठने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की तरह, इस महामारी ने भी यह चेतना जगाई है कि विश्व-समुदाय के प्रत्येक सदस्य की नियति एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है. मेरी धारणा है कि वर्तमान संदर्भ में 'अर्थ-केंद्रित समावेशन' से अधिक महत्व 'मानव-केंद्रित सहयोग' का है.

भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1192 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 790 मरीज ठीक भी हुए. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 11 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्‍ली में अब तक कोरोना के एक लाख 50 हजार 652 मामले सामने आए हैं, इसमें से 1,35108 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 4178 तक पहुंच गया है.

राजस्थान
राज्य में 1,278 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 58,692 है जिसमें 13,949 सक्रिय मामले, 41,963 रिकवर मामले और 846 मौतें शामिल हैं.

मुंबई
मुंबई में शुक्रवार को 979 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामलों की संख्या 1,28,550 हो गई है जिसमें 1,01,861 रिकवर/ डिस्चार्ज, 19,354 सक्रिय मामले और 7,035 मौतें शामिल हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 7,908 नए मामले, 6,940 डिस्चार्ज और 104 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामले 2,11,108 हैं, जिनमें 1,28,182 डिस्चार्ज और 3,717 मौतें शामिल हैं.

बिहार
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश महासचिव और पूर्व राजद विधान पार्षद रविन्द्र तांती की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. वह पटना एम्स में 10 दिनों से भर्ती थे. कुछ दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. रविन्द्र तांती के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि तांती ने पार्टी की जिम्मेदारी का बेहतर से निर्वहन किया है. राजनीतिक जगत के साथ-साथ जेडीयू को अपूरणीय क्षति हुई है.

बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 3,911 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98,370 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 493 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को 3,911 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 98,370 गई है.

झारखंड
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20,950 पहुंच गया है. इनमें से 13,013 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 209 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 4,11,027 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.11% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना वायरस के 1977 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 54630 हो गई है तो वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी अब 324 तक पहुंच गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को 313 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,615 पहुंच चुका है. जबकि, 7502 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 42 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3924 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को 488 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 64.59% है.

वहीं, प्रदेश में 143 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details