हैदराबाद :भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,601 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 871 लोगों की मौत हुई है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव केस 6,39,929 हैं. कुल संक्रमितों में 15,83,490लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 10 अगस्त को 6,98,290 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 2.52 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की मृत्यु दर पहली बार दो प्रतिशत से नीचे आ गई है. भारत में कोरोना की मृत्यु दर अब 1.99 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर 69.80 प्रतिशत हो गई है.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 5,834 नए मामले सामने आए हैं. यहां 24 घंटे में 6,005 मरीज डिस्चार्ज हुए और 118 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,08,649 हो गई है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पिछले तीन महीनों में सबसे कम मृत्यु हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, प्रत्येक मानव हमारे लिए मूल्यवान हैं और हमारी कोशिश है कि एक भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत न हो.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 1,257 ताजा कोरोना वायरस के मामले मिले हैं और आठ मौतें हुई हैं. दो महीनों में यह पहली बार है कि एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या 10 से कम है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में सुधार हो रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 3,58,421 कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं. रविवार (9 अगस्त) को, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 13,348 नए मामले सामने आए थे और 6,711 कोरोना मरीज रिकवर हुए थे. राज्य में पिछले पांच दिनों में 56,248 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 52,900 मरीज स्वस्थ्य हुए।
तमिलनाडु
राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु को कोरोना महामारी से निबटने के लिए दो किश्तों में केंद्र सरकार से 512.64 करोड़ रुपये मिले हैं. तमिलनाडु में सोमवार को 5,914 नए मामले दर्ज किए गए और 114 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 3,02,815 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 53,009 सक्रिय मामले, 2,44,675 डिस्चार्ज मरीज और 5,041 मौतें शामिल हैं.
तेलंगाना
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 1,896 नए मामले मिले हैं, जिससे यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 82,647 हो गई है. राज्य में 24 घंटे में उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सहित आठ लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य में कुल 645 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 193 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29, 674 हो गई है.