हैदराबाद :भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख को पार कर गए, जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है. मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं.
यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 60,000 से अधिक मामले आए हैं. भारत में शुक्रवार को संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. अभी तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई है.
आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रतिदिन जांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है.
दिल्ली
दिल्ली में रविवार को 1300 नए पॉजिटिव केस और 13 मौतें दर्ज की हुईं. कुल मामले 1,45,427 हैं जिनमें 1,30,587 रिकवर/ डिस्चार्ज /विस्थापित, 10729 सक्रिय मामले और 4111 मौतें शामिल हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट कर दी है. सारंग ने ट्वीट किया, 'आज कोविड-19 की दूसरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पहली जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन मैं उसी समय से घर पर पृथक-वास में हूं.' उन्होंने कहा, 'आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, आप सभी कोविड-19 की जांच करा लें.'
कर्नाटक
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और एक अस्पताल में उपचार करा रहे हैं.
श्रीरामुलू ने रविवार को ट्वीट किया, 'बुखार आने के बाद मैंने जांच कराई तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.' मंत्री ने कहा कि वह ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द फिर से जनता की सेवा शुरू कर सकें.
कर्नाटक में श्रीरामुलू समेत पांच मंत्री अब तक संक्रमित हुए हैं.
पंजाब
पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर के प्रधान सचिव कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को दी. प्रवक्ता ने बताया कि जे एम बालमुरुगन पृथकवास में चले गए हैं. हालांकि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक बदनोर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
प्रवक्ता ने बताया कि राजभवन में रैपिड-एंटीजन किट से दो दिन तक कोविड-19 जांच अभियान चलाया गया जिसमें सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों सहित 336 लोगों की कोविड-19 जांच की गई.
पंजाब में रविवार को 987 नए मामले और 24 मौतें दर्ज की गई हैं. 7908 सक्रिय मामलों, 15319 डिस्चार्ज और 586 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 23903 है.
गोवा
गोवा में रविवार को 506 नए मामले और 193 रिकवरी रिपोर्ट की गई. कुल मामलों की संख्या 8,712 है, जिनमें 2,642 सक्रिय मामले, 5,995 रिकवरी और 75 मौतें शामिल हैं.